फिर से टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलेंगे हार्दिक पंड्या BCCI ने भेजा फरमान खाश सीरीज के लिए खुद हार्दिक ने भी छोड़ा आराम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जल्द हि टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ सकते है खाश बात ये है कि इस बार BCCI भी कहती है कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले इसीलिए BCCI ने हार्दिक को बड़ा फरमान भेजा है
टीम इंडिया के लिए जल्द ही तीनो फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हुए नज़र
BCCI चाहती है कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए जल्द हि तीनो फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए और इसीलिए BCCI कि तरफ से हार्दिक पंड्या को खाश सन्देश भी दे दिया गया है
एक नई मीडिया report सामने आई
हार्दिक पंड्या को लेकर एक नई मीडिया report सामने आई है इस रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने हार्दिक पंड्या को एक बड़ा फरमान भेजा है BCCI चाहती है कि हार्दिक भी दुसरे क्रिकेटरो कि तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले और तो और BCCI के कहने पर हार्दिक पंड्या जल्द हि मौजूदा घरेलु सीजन में रणजी ट्रॉफी भी खेलते हुए नज़र आ सकते है
इसे भी पड़े : ICC की नयी रैंकिंग आई इन 5 धुरंधरों ने तबाही मचाई
हार्दिक पंड्या फ़िलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर है
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या फ़िलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर है टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे के बाद से हार्दिक पंड्या ने कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है हलाकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली टी-20 सीरीज में हार्दिक पंड्या कि टीम इंडिया में वापसी तय है
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए MI का नया कप्तान ये खिलाडी बन सकता है
लगातार रेड बॉल के साथ प्रैक्टिस
लेकिन टी-20 सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या का इन दिनों लगातार रेड बॉल के साथ प्रैक्टिस करना उस बात कि ओर इशारा कर रहा है कि हार्दिक पंड्या खुद चाहते है कि वो टीम इंडिया के लिए मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ही साईकल में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नज़र आये
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था
सीधे सीधे कहा जाए तो हार्दिक पंड्या कि निगाहे इसी साल के आखिर में होने वाले टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जमी है आपको बता दे कि लंबे वक़्त से हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस कारणों के चलते टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था
इस दौरान वो one day और टी-20 क्रिकेट हि खेलते हुए नज़र आए थे हलाकि अपने टेस्ट काररीएर के दौरान हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन बतौर ऑलराउंडर शानदार रहा है
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए
टेस्ट | 11 |
रन | 532 |
बेस्ट | 108 |
औसत | 31.29 |
100/50 | 1/4 |
विकेट | 19 |
ओवर | 156.1 |
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट debue किया था लेकिन इसके सिर्फ एक साल बाद ही 2018 में वह चोट के चलते टीम इंडिया से बहार हो गए जिसके बाद उनकी टीम इंडिया के लिए कभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं हो पाई हार्दिक ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है