आज बात करने वाले है सबसे धमाकेदार टी20 लीग के बारे में जिसे BIG BASH LEAGUE कहा जाता है इसका 14 वा सीजन बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है और इसको लेकर फेंस भी काफी ज्यादा उत्सुक है लेकिन अभी भी आपके मन में ये बात आ रही होंगी की इस लीग को कब ,कहा और कैसे देख सकते है बिलकुल लाइव चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको हर एक बात बताता हू
BIG BASH LEAGUE की शुरुआत
BIG BASH LEAGUE की शुरुआत 15 दिसम्बर 2024 से होने वाली है इस बार का सीजन पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाला है क्योकि इस SCHEDULE को फैन फ्रेंडली बनाया गया है तो चलिए अब इसको लेकर कुछ खास बातो पर ध्यान देते है इस मैच की शुरुआत 15 दिसंबर से होने वाली है लेकिन इसको लेकर एक खास बात ये भी है की 25 दिसम्बर क्रिसमस के दिन और एक दिन पहले कोई मैच नही खेला जाने वाला है और 19 जनवरी 2025 तक इस लीग के मैच खेले जाने है
इसे भी पड़े : Aaj ka Match Kaun Jitega (भविष्यवाणी)
BIG BASH LEAGUE के मैच
मैच की तरफ नजर डाले तो पहला मैच PERTH SCORCHERS vs MELBORN STARS के बिच पर्थ में ये मैच खेला जाना है पर्थ स्कोर्चेर्स BIG BASH LEAGUE की सबसे सफल टीमो में से एक है तो इस मुकाबले पर फेंस की खास नजर रहने वाली है टूर्नामेंट को लेकर एक और खास बात ये भी कई की इस बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात का ध्यान रखा है की शुरूआती 8 दिनों में सभी टीम अपने होम ग्राउंड पर कम से कम एक मुकाबला जरुर खेले
BIG BASH LEAGUE के वेन्यु
BIG BASH LEAGUE को लेकर साल 2024 से 2025 तक के कुछ नए वेन्यु को जोड़े गए है जिसमे PERTH ,ADELAIDE ,SYDNEY ,HObart ,CANBERRA ,BRISBANE ,GEELONG ,COFFS HARBOUR ,MELBOURNE इस वेन्यू पर भी मुकाबले होने वाले है |
BIG BASH LEAGUE कब कहा देखे ?
BIG BASH LEAGUE को भारत में आप स्टार स्पोर्ट्स पर live देख सकते है और यही पर क्रिकेट के फेंस को इस टूर्नामेंट को live देखने का मौका मिलने वाला है इसके साथ ही साथ आप फोन में इसको डिजनी हॉट स्टार पर भी live देखा सकते है |
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है