ICC रैंकिंग आई 5 बहुत बड़ी खबर लाई इंडिया के लिए एक झटके वाली खबर भी है टेस्ट सीरीज से पहले, हलाकि टेस्ट रैंकिंग अपडेट नहीं हुई है लियाम लिविंगस्टोन नए टी-20 के ऑलराउंडर बन गए है
क्या चेंज हुआ है
इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन सात पायदान कि छलांग लगाते हुए no.1 टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर बन गए है इससे पहले पिछले हफ्ते तक वो आठवे नंबर पर थे अब सीधा पहले नंबर पर आ गए है क्युकी जो मौजूदा सीरीज चल रही है उसमे लियाम बल्ले से भी कमाल कर रहे है और गेंद से भी विकेट निकाल रहे है इस वजह से उनकी रेटिंग 253 तक पहुच गई है और वो नंबर वन टी-20 ऑलराउंडर बन गए है
इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन की Date आई सामने
मार्कस स्टोइनिस से यह ताज छीन लिया है
उन्होंने मार्कस स्टोइनिस से यह ताज छीन लिया है बड़ी बात यह है कि इस वजह से निचे का एक खिलाड़ी उपर आया है तो हमारे हार्दिक पंड्या इंडिया के एक लौते टी-20 ऑलराउंडर है जो टॉप 10 में है वो नंबर 6 से हटकर 7 पर पहुच गए है
इसे भी पड़े : IPL 2025 में इन 4 खिलाड़ियों को TARGET करेगी RCB
टी-20 के बल्लेबाजो की रैंकिंग
प्लेयर के नाम | रन |
ट्रेविस हेड | 881 |
सूर्यकुमार यादव | 805 |
फील साल्ट | 800 |
यशस्वी जैसवाल | 757 |
बाबर आज़म | 755 |
मोहम्मद रिजवान | 746 |
जोस बटलर | 702 |
निकोलस पूरण | 668 |
ऋतुराज गायक्वाड | 664 |
जोश इंग्लिश | 652 |
T-20 BOLING RANKING
T-20 BOLING RANKING में आदिल राशीद अभी भी नंबर एक में है और झटके वाली बात टीम इंडिया के लिए ये है कि कोई भी इंडियन बॉलर टॉप 10 में शामिल नहीं है रवि बिश्नोई 11 पर अक्षर पटेल 12 पर और अर्शदीप सिंह 16 पर यानि कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाडी कोई भी गेंदबाज़ टी-20 के टॉप 10 में नही है
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है