AUS-W vs SA-W Dream11 Prediction in Hindi, Semi-Final Match, Playing11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, Dream11 Team

AUS-W vs SA-W Dream11 Prediction in Hindi

ICC Women’s T-20 World cup 2024 का पहला सेमी-फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया वीमेन और साउथ अफ्रीका वीमेन के बिच खेला जायेगा जो की भारतीय समयानुसार 7.30 PM पर शुरू होगा, तो जानिए AUS-W vs SA-W मैच के लिए ड्रीम टीम प्रेडिक्शन, संभावित प्लेयिंग 11, फैंटसी टिप्स, पिच रिपोर्ट, औसतन रिकार्ड, इंजरी अपडेट एवम् अन्य जानकारियां… AUS-W vs SA-W Dream11 Prediction in Hindi

Match Details

मैच AUS-W vs SA-W
दिनांक 17/10/24
समय 7:30 PM (IST)
स्टेडियम Dubai International Stadium, Dubai

AUS-W vs SA-W Match पिच रिपोर्ट

दोनों ही टीमों के बिच यह मुकाबला Dubai International Stadium में खेला जायेगा इस मैदान की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जाती है लेकिन इस मैदान पर खेले गए पिछले कुछ मैचों में फ़िरकी गेंदबाजों ने भी अपना जलवा बिखेरा है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हाल ही में इंग्लैंड वीमेन और वेस्ट इंडीज वीमेन टीम के मध्य खेले गये मैच में शुरूआती ओवर्स में पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुयी थी, इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर लगभग 145 -155 है.

इस मैच में मौसम कैसा रहेगा (Weather Report)

मैच के दौरान दुबई में मौसम साफ़ रहेगा एवम् तापमान 32 -36 तक हो सकता है. इस मैदान पर बारिश की कोई संभावनाएं नही हैं अर्थात् पूरा मैच खेला जा सकेगा.

AUS-W की संभावित playing 11

Predicted XI: Grace Harris, Beth Mooney (wk), Georgia Wareham, Tahlia McGrath (c), Ellyse Perry, Ashleigh Gardner, Phoebe Litchfield, Annabel Sutherland, Sophie Molineux, Megan Schutt, Darcie Brown.

SA-W की संभावित playing 11

Predicted XI: Laura Wolvaardt (c), Tazmin Brits, Anneke Bosch, Marizanne Kapp, Chloe Tryon, Sune Luus, Nadine de Klerk, Annerie Dercksen, Sinalo Jafta (wk), Nonkululeko Mlaba, Ayabonga Khaka

read more : WI-W vs NZ-W Dream11 Team Prediction in Hindi, Semi-Final Match, Playing11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, पिच रिपोर्ट

AUS-W vs SA-W Injury Updates

AUS-W : ऑस्ट्रेलिया वीमेन टीम की कप्तान एलिसा हिली हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच में चोटिल हो गयी थीं, रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दायनें पैर में इंजरी कंसर्न है, उम्मीद है की वें सेमी-फाइनल मैच तक फिट होकर टीम में वापसी करेंगी.

SA-W : साउथ अफ्रीका वीमेन टीम में कोई मेजर इंजरी कंसर्न नही है यह टीम पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी अपनी पुरानी प्लेयिंग 11 के साथ उतर सकती हैं.

Head To Head 

अभी तक दोनों ही टीमों के मध्य कुल 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पड़ला भारी रहा है. खेले गए 10 मैचों में से 9 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत हासिल करने में सफल रही है.

    AUS-W vs SA-W कप्तान और उपकप्तान पिक्स

    कप्तान : मारिजाने कैप

    उपकप्तान :  लौरा वोल्वार्ट 

    AUS-W vs SA-W Dream11 Prediction in Hindi

    विकेटकीपर – बेथ मूनी

    बल्लेबाज – ग्रेस हेरिस, लौरा वोल्वार्ट (उपकप्तान), ताज़मिन ब्रित्स

    ऑलराउंडर – मारिजाने कैप (कप्तान), एन्नाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, एलिस पेरी

    गेंदबाज – मेगन स्कट, सोफी मोलिनेक्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

     

    Join whatsapp group Join Now
    Join Telegram group Join Now

    Leave a Comment