IND-W vs NZ-W Dream11 Prediction in Hindi
न्यू-ज़ीलैण्ड वीमेन टीम फ़िलहाल 3 मैचों की ODI सिरीज़ के लिए भारत दौरे पर है. सिरीज़ का पहला मुकाबला जीतकर भारतीय महिला टीम ने सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. सिरीज़ का दूसरा एकदिवसीय मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 27 अक्टूबर को खेला जायेगा. तो जानिए IND-W vs NZ-W Dream11 Prediction in Hindi
IND-W vs NZ-W Dream11 Prediction in Hindi
Match Details
Match | IND-W vs NZ-W |
Date | 27/10/24 |
Venue | Narendra Modi Stadium, Ahmedabad |
Match No. | 2nd of (03) |
Live Streaming | star sports network |
Time | 1:30 PM (IST) |
IND-W vs NZ-W पिच रिपोर्ट
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है लेकिन समय के साथ-साथ यह पिच स्लो होती जाती है, इस पिच पर शुरूआती ओवर्स में तेज़ गेंदबाज़ अपनी उछाल भरी गेंद से बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं. ओवरआल इस पिच पर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के जितने की संभावना ज्यादा रहेगी.
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा (Weather Report)
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में आज मौसम साफ़ रहेगा और मैच के दौरान तापमान लगभग 30-37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा अर्थात् पूरा मैच खेला जा सकेगा.
IND-W vs NZ-W Injury Updates
IND-W : No Injury Update yet.
NZ-W : No Injury Update yet.
Head To Head
Match | 55 |
IND-W won | 21 |
NZ-W won | 33 |
No result | 01 |
IND-W : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दयानंद हेमलथा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, साईमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह
NZ-W : सोफी डिवाइन (कप्तान), सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमीलेया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), लॉरेन डाउन, जेस केर, मॉली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन
IND-W vs NZ-W Dream11 Prediction in Hindi
IND-W vs NZ-W कप्तान और उपकप्तान पिक्स
कप्तान : दीप्ति शर्मा, सुज़ी बेट्स
उपकप्तान : जेस केर, हरमनप्रीत कौर
IND-W vs NZ-W Dream11 Prediction in Hindi
विकेटकीपर – यास्तिका भाटिया
बल्लेबाज – सुज़ी बेट्स, ब्रुक हॉलिडे, शैफाली वर्मा
ऑलराउंडर – दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, सोफी डिवाइन
गेंदबाज – जेस केर, राधा यादव, साईमा ठाकोर, ईडन कार्सन

Backups :
Win Prediction IND-W vs NZ-W
IND-W : 55%
NZ-W : 45%
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक जोखिम संभव है और इस गेम की लत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी पर खेले, आप अपने आर्थिक जोखिम के स्वयं भागीदार होंगे.

I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!