Dream 11 Loss Cover : लखपति करोड़पति बनने का सपना लेकर आप रोज ड्रीम 11 (Dream 11) पर टीम तो बना लेते हैं परन्तु ना ही कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर पाते हो और ना ही पैसा आता है, आप रोजाना हारते चले जाते हो, लगातार गलत कदम उठाते-उठाते इतना हारते चले जाते हो की एक वक्त बाद कोई भी कदम उठाने जैसी मज़बूरी हो जाती है.
आज हम आपको Dream 11 में Loss Cover करने का ट्रिक बताएंगें जिसे 95% लोग नहीं जानते, यह एक एक्पसर्ट की सीख है जो आपको दुनिया की किसी भी किताब में नहीं मिलेगी, अगर आप यह पोस्ट पूरा पढ़ लेते हैं तो आपका हारना मुश्किल हो जायेगा, आप लगातार जीतते चले जायेंगें और लॉस कवर भी होगा.
Dream 11 Loss Cover Tricks : ड्रीम 11 लॉस कवर ट्रिक
यहाँ हम आपको ड्रीम टीम बनाने का निंजा टेक्निक बता रहे हैं, जिसे हर बार अप्लाई करके आप अपने स्थिति को सुधार लेंगें, सबसे पहले आप 10 टीम का शेड्यूल बनायें और उन शेड्यूल में आप अलग अलग विभिन्न खिलाडियों को कप्तान बनाना चुनें.
और उस शेड्यूल में आप स्मॉल लीग को ज्वाइन करें, जी हाँ आप लोग एक तरफ से ग्रैंड लीग तो नहीं जीत पाइयेगा, परन्तु अगर आप शेड्यूल बनाकर स्मॉल लीग खेलते हैं तो धीरे-धीरे इससे आपका एंट्री वापस होगा, और स्मॉल लीग में सबसे अधिक एंट्री वापस होने का और एक तरफ जितने का सबसे बड़ा फायदा है.
मैच शुरु होने से पहले पिच रिपोर्ट देखें
अब आपने अपना 10 टीमों का शेड्यूल बना लिया है, अब बारी है पिच की जानकारी प्राप्त करने की, जी हाँ आपको यह जानकारी प्राप्त करनी है की पिच कैसा है, बॉलिंग है या बेटिंग है, क्योंकि उसी के आधार पर आप अपने कैप्टन का चुनाव करेंगें, इसके अलावा उपकप्तान और अन्य खिलाडी भी चुने जायेंगें, एक बात याद रखें ज्यादा सिलेक्शन वाले खिलाडियों के पीछे ना भागे.
इसके अलावा अगर आप ज्यादा टीम बनाते हैं जैसे की 5 से 6 टीम तो कुछ टीम स्मॉल लीग में और कुछ टीम ग्रैंड लीग में लगा दें, ग्रैंड लीग में आपको कुछ रिस्की प्लेयर को चुनना होगा, इस तरह प्लानिंग करके आप लॉस भी कवर करेंगें और विनर भी बन पायेंगें.
यह पढ़ें : आईपीएल क्यों खेलना चाहता है 42 साल का ये रिटायर्ड खिलाड़ी? जाहिर की मन की इच्छा
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!