सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे महान प्लेयरों में से एक हैं, और सालों पहले रिटायर होने के बावजूद वह आज भी चर्चा में बने रहते हैं। सचिन एक बार फिर से चर्चा में हैं, और इस बार उन्होंने अपने पुराने दोस्त स्टीव बकनर को भी दोबारा से रिलेवेंट कर दिया है।
Sachin Tendulkar की इस सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस के पुराने जख्मों को किये हरे
दरअसल, सचिन ने 16 नवंबर शनिवार को X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में सचिन तीन जुड़े हुए विशाल पेड़ों के सामने खड़े हैं, जिनसे वह ‘wickets’ की तरह बात कर रहे हैं। सचिन ने लिखा, ‘क्या आप बता सकते हैं कि कौन सा अंपायर स्टम्स को इतना बड़ा महसूस कराता था?’
‘X’ POST हो गई VIRAL
बस फिर क्या था, सचिन की यह पोस्ट देखते ही देखते VIRAL हो गई और लोगों ने तुरंत ही स्टीव बकनर का जिक्र करना शुरू कर दिया। साल 1989 से 2009 तक बकनर ने 128 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी, साथ ही 181 वनडे मैचों में भी अंपायर रहे थे। बकनर साल 1992 से 2007 तक लगातार पांच दफा वर्ल्ड कप फाइनल में भी अंपायर रह चुके हैं।
अंपायरिंग करने से पहले बकनर एक फुटबॉल प्लेयर और हाई स्कूल टीचर भी रह चुके थे। बकनर ने मार्च 1989 में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुए वनडे मैच से अंपायरिंग का करियर शुरू किया था, और उनका पहला टेस्ट मैच किंग्सटन में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुआ था।
सचिन और बकनर के Controversial फैसले: गाबा और ईडन गार्डन्स की यादें
बकनर के करियर में सबसे ज्यादा चर्चा सचिन के खिलाफ आए उनके फैसलों पर हुई। खास तौर पर उनके दो फैसलों पर सबसे ज्यादा विवाद हुआ। पहला 2003 में गाबा टेस्ट के दौरान था, जब सचिन को गलत तरीके से LBW गया। रिप्ले में साफ दिख रहा था कि बॉल विकेट्स की ऊपर से जा रही थी, लेकिन बकनर ने अपना फैसला नहीं बदला, और उस समय अंपायर के फैसले को चुनौती देने का कोई तरीका नहीं था। इसके चलते सचिन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
दूसरा विवाद 2005 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स टेस्ट में हुआ था, जब सचिन को Abdul Razzaq’s की बॉल पर कॉट बिहाइंड दिया गया। सचिन ने एक गुड लेंथ बॉल को ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले और विकेट के बीच संपर्क किए बिना ही विकेटकीपर के हाथों में चली गई। हालांकि, बकनर ने उन्हें आउट करार दे दिया, जबकि साफ दिख रहा था कि बॉल बल्ले से नहीं टकराई थी
हालांकि तब सोशल मीडिया ना होने के चलते यह गुस्सा इस तरह जाहिर नहीं हो पाता था लेकिन अब सचिन की इस पोस्ट पर फैंस की इच्छा भी पूरी हो गई है। लोगों ने सोशल मीडिया पर स्टीव बकनर पर जमकर निशाना साध लिया है।
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!