भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद WTC {World Test Championship} के फाइनल में पहुंचना टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो गया है जी हां न्यू-ज़ीलैण्ड से टेस्ट सिरीज़ हारने के बाद WTC के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को नुकसान सहना पड़ा है, तो जानिए अब कैसा रहेगा भारतीय टीम का WTC फाइनल में जगह बनाने का समीकरण…
न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया
अब तक तो रिपोर्ट्स यह कह रही थीं की टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया ही WTC का फाइनल खेलेंगी लेकिन अब इस रेस में और टीमें भी जुड़ गयी हैं जी हां अब कुल 5 टीमों के बिच WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए जंग छिड़ गयी है. इस सभी टीमों में से प्रत्येक टीम की हार या जीत अन्य टीमों पर इम्पैक्ट बना सकती है.
टीम इंडिया भले ही WTC के पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है लेकिन न्यू-ज़ीलैण्ड से टेस्ट सिरीज़ हारने के बाद इंडिया टीम के परसेंटेज ऑफ़ पॉइंट्स कम हो गए हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 पर है तो श्रीलंका, न्यू-ज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका टीम क्रमशः तीसरे, चौंथे और पांचवे पायदान पर है.
WTC फाइनल में पहुँचने के लिए टीम इंडिया का समीकरण
दरअसल, टीम इंडिया के अभी 6 टेस्ट मैच बाकि हैं जिसमें से 4 मैच जितना भारतीय टीम के लिए बेहद ज़रूरी है. टीम इंडिया को इन 6 मैचों में से 1 मैच न्यू-ज़ीलैण्ड के खिलाफ खेलना है तो वहीं 5 मैचों की टेस्ट सिरीज़ खेलने के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. यदि इंडिया टीम इन 6 मैचों में से 2 मैच हार जाती है तो फिर टीम इंडिया को अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा.
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!