आज तारीख हो चुकी है 19 सितम्बर और हर रोज की तरह ही आज के दिन भी आईपीएल को लेकर आईपीएल की सभी टीमो को लेकर क्रिकेट जगत को लेकर कुछ अच्छी और बड़ी अपडेट निकल ले समने आ रही है तो सभी बड़ी अपडेट के बारे में आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है
आईपीएल 2025 को लेकर कुछ बड़ी अपडेट
अपडेट 01 (RUMOURS फॉर IPL 2025)
ट्रेड के रुमर को लेकर अपडेट निकल के आ रही है जिसमे आईपीएल के कुछ खिलाडी और उनके कुछ ट्रेड टीम को लेकर भी अपडेट निकल के आ रही है जहा पर ये बात निकल के आ रही है की इस बार ट्रेड विंडो को लेकर कुछ खिलाडियों की टीम चेज हो सकती है जिसमे तो सूर्यकुमार यादव RCB की टीम में जा सकते है वही रोहित शर्मा LSG की टीम में जा सकते है के एल राहुल हमे RCB की टीम में जाते हुए दिख सकते है
इसे भी पड़े : दलीप ट्रॉफी से क्यों 10 खिलाड़ी हो जायेगे बाहर
अपडेट 02 (मुंबई इंडियंस)
एक और बड़ी अपडेट निकल के आ रही है जिसमे मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से है की जहा पर मुंबई इंडियंस के ऑनर ने कहा है की रोहित शर्मा कही नही जा रहे है वो मुंबई की टीम में ही स्टे करने वाले है
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए इस टीम के कोच बनेगे युवराज सिंह
अपडेट 03 (आकाश चौपडा)
एक और अपडेट निकल के आ रही है जो की आकाश चौपडा की तरफ से आ रही है जहा पर आकाश ने ये बताया है की रोहित शर्मा आईपीएल से पहले ट्रेड होते हुए दिखने वाले है और ये भी बताया है की LSG या तो PBKS की टीम में जा सकते है वही ये किसी एक टीम के कप्तान भी बन सकते है
अपडेट 04 (टीम इंडिया कैम्प)
एक और अपडेट निकल के सामने आ रही है जिसमे टीम इंडिया के कैम्प को लेकर बात निकल के आ रही है जिसके लिए आज से टीम इंडिया का कैम्प चेन्नई में लगने वाला है जिसके बाद भारत को पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 तारीख को खेलना है तो इससे पहले आज से ही टीम इंडिया की प्रैक्टिस चालू होने वाली है
अपडेट 05 (KKR की टीम)
KKR की टीम की तरफ से खबर निकल के आ रही है जिसमे अब ये टीम ने अपने नए मेंटर को साईंन कर लिया है और आज नही तो कल तक के ये टीम नए मेंटर का ऐलान भी कर सकती है तो कही ना कही देखे तो जैक कैलेश नही तो रिकी पौंटिंग में से कोई एक इस टीम के मेंटर देखने को मिलने वाले है
अपडेट 06 (रिक्की पोंटिंग)
रिक्की पोंटिंग की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है की दिल्ली की टीम से दूर हो चुके है दिल्ली की टीम के साथ कांट्रेक्ट समाप्त होने के बाद दिल्ली की टीम ने इनको छोड़ दिया है हलाकि दिल्ली की टीम ने इनको फिर से अपने साथ रखने की बात की थी लेकिन अब पौंटिंग ने दिल्ली की टीम को छोड़ दिया है
अपडेट 07 (MS धोनी)
MS धोनी की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है की जिसमे पियूष चावला ने CSK की टीम को लेकर एक ब्रोड कास्ट में ये बात की है की च्व्ला या धोनी में से कोई एक पहले कौन रितेन होने वाले है तो इसमें कहा है की पियूष चावला पहले रिटेन होने वाले है |