दोस्तों संजू सैमसन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है Sanju Samson नहीं जो वापसी करके दिखाई है इंटरनेशनल क्रिकेट में वह शायद ही करके कोई दिखा सकता है एक समय पर इनको टीम में मौके नहीं दिए जा रहे थे परंतु लगातार मेहनत के बाद इनको इंटरनेशनल टीम में मौके मिले परंतु इनका हर एक मैच में कोई अच्छा स्कोर नहीं आ रहा था 2024 आईपीएल के बाद इन्हें t20 विश्व कप की टीम में जगह मिली परंतु यह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए।
Sanju Samson ने पिछली सीरीज जो कि बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई थी उस सीरीज के दौरान आखिरी मुकाबले में एक शानदार सेंचुरी बनाई कल खेले गए मैच जो की साउथ अफ्रीका में खेला गया था उसे मैच के दौरान भी संजू सैमसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर कर एक शानदार शतक बनाए इस शतक के दौरान ही संजू सैमसन ने तीन ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं जो कि आज तक कोई नहीं बन पाया लिए जानते हैं क्या है वह तीन रिकॉर्ड।
Sanju Samson ने बना डाले यह 3 रिकॉर्ड
Sanju Samson जो की युवा खिलाड़ी है इन्हें मौका मिला तो इन्हें इन्होंने मौके का सही फायदा उठाया और विकेटकीपर होते हुए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक दो सेंचुरी जड़ी आईए जानते हैं संजू ने कौन से ऐसे तीन रिकॉर्ड बना रहे हैं जो कि आज तक कोई नहीं बन पाया।
1st रिकॉर्ड
संजू ने पहला रिकॉर्ड यह बनाया है कि विकेटकीपर के रूप में पूरे विश्व में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ी है पूरे विश्व के विकेटकीपर बल्लेबाज आज तक बैक टू बैक सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं परंतु संजू ने यह कारनामा करके बताया उन्होंने बैक टू बैक सेंचुरी लगाकर अपना नाम बनाया है।
2nd रिकॉर्ड
दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो यह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने T20 में बैक टू बैक सेंचुरी लगाइए भारत का एक भी खिलाड़ी बैक टू बैक T20 में सेंचुरी नहीं लग पाया परंतु कल के मैच के दौरान संजू ने यह करके दिखायाहै।
3rd रिकॉर्ड
संजू ने ओपनिंग करते हुए बैक टू बैक सेंचुरी लगाकर भारत नहीं पूरे विश्व में अपना नाम जमा दिया है भारत में कोई भी खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए बैक टू बैक सेंचुरी नहीं लग पाया t20में।
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है