मुंबई कि तरफ से एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहा पर रोहित शर्मा को इस टीम ने मना लिया और रोहित शर्मा भी इस टीम में return होने के लिए अग्री भी हो चुके है जहा पर रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने इस टीम को बनाया तो यहाँ पर अचानक से वो इस टीम को छोड़ कर नहीं जायेंगे जहा पर specially अपने करियर की समाप्ति पर वो है
IPL 2025: अब कन्फर्म हुआ रोहित शर्मा इस टीम से खेलेंगे
केवल 3 साल वो आईपीएल खेलेंगे तो इस मेगा ऑक्शन में वो मुंबई में retain हो रहे है इनमे रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा इनकी पहली चॉइस है हलाकि हार्दिक का भी नाम है लेकिन हार्दिक पर हो सकता है ये टीम RTM का यूज़ करे या फिर तिलक पर यूज़ करके हार्दिक को डायरेक्ट retain कर ले हलाकि अभी तक ये भी कन्फर्म नहीं है कि कितने ओवरसीज प्लेयर्स retain करने होंगे लेकिन मुंबई कि पहली प्रायोरिटी और रोहित शर्मा इस टीम कि फर्स्ट रिटेंशन रहेगी ये कन्फर्म है
इसे भी पड़े : गब्बर ने अब आईपीएल भी छोड़ा तो वही नई लीग से रिश्ता जोड़ा
रिटेंशन rules
रिटेंशन पालिसी जो मेगा ऑक्शन कि रहेगी उसमे 4 डायरेक्टर डायरेक्ट यहाँ पर रिटेंशन दे जाएगी दो यहाँ पर RTM दिए जायेंगे कुल मिलाकर टीमे 6 खिलाडियों को ऑक्शन से पहले एक तरीके से retain कर पायेगी जिनमें 4 यहाँ पर ऑक्शन प्ले डायरेक्ट retain होंगे इसके साथ हि 2 यहाँ ऑक्शन के द्वारा RTM कार्ड पर retain होंगे
तो कुल मिलाकर जो 4 रिटेंशन रहेगी उसमे maximium 3 भारतीय खिलाडियों को retain किया जा सकता है और maximium अगर टीमे चाहे तो दो विदेशीयों को retain कर सकती है कोई टीम चाहे तो वो 3 इंडियन और एक विदेशी retain कर सकती है कोई तेंचाहे तो दो विदेशी दो इंडियन retain कर सकती है और RTM इंडियन विदेशी किसी पर भी यूज़ कर सकती है
न्यू आईपीएल टीम
दरअसल हमें पता है कि 2026 में आईपीएल में एक या फिर दो टीमो कि बढ़ोतरी होगी और यहाँ पर BCCI ने जो सर्वे किया था सर्वे के हिसाब से BCCI को जो रिजल्ट मिले थे उसके हिसाब से यहाँ पर कश्मीर कि एक आईपीएल टीम चाहते है जहा पर LEGENDRY CRICKETERS सचिन तेंदुलकर इसके साथ हि सुनील गावस्कर एम एस धोनी इनका भी मनना है
कि कश्मीर भी भारत का पार्ट है तो कश्मीर कि भी एक टीम होनी चाहिए कश्मीर में भी बेह्तेरिन स्टेडियम है तो वह पर भी आईपीएल के कुछ मैचेस होस्ट होने चाहिए कुल मिलाकर कश्मीर को लेकर काफी ज्यादा वोट मिले जहा पर भारत कि काफी काफी सरे स्टेट्स कि काफी सरिक सिटीज कि टीम है लेकिन कश्मीर कि भी टीम अब यहाँ पर आईपीएल में लेन का विचार किया जा रहा है तो कुल मिलाकर आईपीएल 2026 में जो नईं टीम आएगी वो हो सकता है कश्मीर कि हो
इसे भी पड़े : IPL 2025: को लेकर कुछ बड़ी खबर जहाँ संजू सैमसन हुए ट्रेड
चेन्नई की तरफ से
दरअसल चेन्नई चेन्नई के यहाँ पर लीजेंड खिलाड़ी सुरेश रैना ने एम एस धोनी के फ्यूचर को लेकर कल स्पोर्ट्स तक में इंटरव्यू देते हुए कन्फर्म कर दिया कि रैना ने ये कहा है कि एम एस धोनी दुबारा से आ रहे है और 2025 में जिस प्रकार 2024 में जिस प्रकार बल्ले बाजी करी वैसे बल्लेबाजी करने का पूरा प्रयास करेंगे तो कुल मिलाकर रैना ने तो कन्फर्म कर दिया है
कि एम एस धोनी दुबारा आ रहे है आईपीएल 2025 का एडिशन हमें ये खेलते हुए दिखेंगे तो कुल मुलाकर चेन्नई के फैंस के लिए और आईपीएल के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी है एम एस धोनी जैसे लीजेंड यहाँ प् 43 कि ऐज में यहाँ पर एक बार फिरसे हमें यहाँ पर खेलते हए दिखेंगे यहाँ पर 43 सालकी उम्र में 20 साल के खिलाडियों से COMPETE करते हुए दिखेंगे
KKR की तरफ से
दरअसल कोलकाता गंभीर के जाने के बाद गंभीर को रिप्लेस करने के लिए यहाँ पर काफी सरे यहाँ पर लीजेंडरी कोचेस से लगातार यहाँ पर बातचीत कर रही है लेकीन अभी तक यहाँ पर कोई भी इस टीम में यहाँ पर FINALISE नहीं हो पाया है रिपोर्ट के हिसाब से दो इंडियन लेजेंड्स के साथ इन्होंने बात चित करी थी और और दोनों ने हि कन्फर्म नहीं किया था
और ये दो लेजेंड यहाँ पर शायद वीरेंदर शेवग और युवराज सिंह यहाँ पर थे ऐसे यहाँ पर रिपोर्ट है तो कुल मिलाकर अब कोलकाता भी यहाँ पर गंभीर को रिप्लेस करेगी गंभीर तो अब 3 साल के लिए भारत में जा चुके है तो 3 साल के उनकी रिप्लेसमेंट अब कोलकाता में अन्नोउंस होने वाली है
रोहित शर्मा की तरफ से
दरअसल रोहित शर्मा कि कल से हि सोशल मीडिया में तस्वीरे काफी ज्यादा वायरल हो रही है ये तस्वीर देख कर लोग यहाँ पर अनुमान लगा रहे है कि रोहित शर्मा किसी नयी team से खेलेंगे आईपीएल में नई टीम से खेलेंगे इस प्रकार के रुमर्स भी काफी अधिक फ़ैल रहे है हलाकि रोहित शर्मा किसी भी नयी टीम से नहीं खेल रहे है
मुंबई से ही ये खेलेंगे ये किसी स्पोर्ट्स का यहाँ पर ब्रांड का फोटो विडियो शूट था इसी वजह से ये यहाँ पर इस जर्सी में दिखे थे हलाकि ये जर्सी और ये तस्वीर काफी बेहतरीन लग रही है जर्सी रोहित शर्मे पर भी काफ सूट कर रही है तो कुल मिलाकर किसी ब्रांड कि promotion कि वजह से रोहित शर्मा इस जर्सी में नज़र आये थे न किसी और टीम से खेलेगे रोहित शर्मा मुंबई में थे और मुंबई में हि यहाँ पर स्टे करेंगे
शिवम् मावी वर्सेस भुवनेश्वर कुमार को लेकर
दरअसल भुवनेश्वर कुमार के ओवर में यहाँ पर शिवम् मावी ने 3 छक्के और 2 चौके यहाँ पर जड़ दिए यूपी टी-20 लीग में खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार का सामना शिवम् मावी से हुआ था और 19 ओवर में मावी ने 3 छक्के और 2 चौके लगाये भुवनेश्वर कुमार जो कि यहाँ पर कमबैक करने को देख रहे है उनके कमबेक को और इन्होंने मुस्किल कर दिया है