भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार साल 2012 में घरेलु टेस्ट सिरीज़ हारी थी उसके बाद से टीम लगातार घरेलु टेस्ट सिरीज़ जितते आयी है लेकिन हाल ही में 3 मैचों की टेस्ट सिरीज़ खेलने आयी न्यू-ज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम ने लगातार 2 टेस्ट मैच जीतकर सिरीज़ को अपने नाम कर लिया है. तो जानिए 2-0 से सिरीज़ हारने के बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में क्या कहा है….
टीम इंडिया को साल 2012 के बाद पहली बार घरेलु टेस्ट सिरीज़ में हार का सामना करना पड़ा है जी हां इंडियन टीम लगातार 18 घरेलु टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद न्यू-ज़ीलैण्ड से सिरीज़ हार गयी है और इस हार के बाद हुयी प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा..
न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया मायूश करने वाला बयान
“हमारा 12 साल का बढ़िया रन था. इस दौर में हमने कमाल का काम किया मुझे नही लगता की हमें किसी चीज़ पर अलग से बात करनी चाहिए या कोई काम अलग से करना चाहिए. हम इस बारे में सोचेंगे की हमने क्या गलत किया और हम क्या बेहतर कर सकते हैं लेकिन मुझे कोई मेडिकल किट खोलकर अलग तरीके से काम करने की जरुरत नही है. हमें यह सोचना होगा की इस टीम ने पहले बहुत सारा अच्छा काम किया है”.
WTC पर भी रोहित ने तोड़ी चुप्पी
इंडियन क्रिकेट टीम के लिए अब ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ के फाइनल तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को इसकी फिक्र नही है, इस पर उन्होंने कहा है..
“अभी WTC के बारे में सोचना जल्दबाज़ी होगी. मैं दुखी हूँ क्योंकि हम गेम हार गए, मै इस बारे में नही सोच पा रहा की आगे क्या होने वाला है और क्या इससे हमारे मौकों पर असर पड़ा है. मैं दुखी हूँ क्योंकि हम सिरीज़ हार गए, कुछ काम हैं जो हमें करने होंगे. अगर आप एक टेस्ट हारते हैं तो इसलिए हारते हैं क्योंकि आप एक टीम के रूप में फ़ैल होते हैं. अगर आप जीतते है तो भी सभी को क्रेडिट मिलना चाहिए”.
रोहित ने आगे कहा..
“अगर आप हारते हैं, सभी को दोष लेना होगा. हमने अच्छा काम किया है इस सिरीज़ में हमने अच्छी बैटिंग नहीं की. हम अपने घर में लगातार 18 सिरीज़ जीते हैं हमने अच्छा काम किया है इस सिरीज़ में हमने अच्छी बैटिंग नही की यह होता रहता है. हमने चैलेंजिंग विकेट्स पर स्कोर किया है. मैं इन दो ख़राब टेस्ट मैचों में नही अटकना चाहता. दो या तिन बूरी परियां हो सकती है. हम इस सिरीज़ में बल्ले से जो करना चाहते थे वो हुआ नही. पोस्टमार्टम नही करना चाहता, लेकिन हां, हम अपने प्लान, प्रोसेस और मेथड पर यकीं करना चाहते हैं”.
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!