पूर्व भारतीय क्रिकेट प्लेयर रोबिन उथप्पा ने टीम चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर नाराज़गी जताई है, बता दें की रोबिन उथप्पा ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन CSK के लिए ही खेला था. रोबिन उथप्पा की यह नाराज़गी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ भारत को न्यू-ज़ीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सिरीज़ में मिली हार से भी जुड़ी है, जानिए आखिर क्यों CSK की इस हरकत पर भड़के Robin Uthappa
CSK की इस हरकत पर भड़के Robin Uthappa
दरअसल, भारत और न्यू-ज़ीलैण्ड के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की टेस्ट सिरीज़ से पहले न्यू-ज़ीलैण्ड टीम अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने के लिए ग्रेटर नोएडा आयी हुयी थी और इसी से पहले आल-राउंडर खिलाड़ी रचिन रविन्द्र ने भारतीय हालत से तालमेल बिठाने के लिए CSK अकादमी में ट्रेनिंग की और इस ट्रेनिंग का फायदा भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में देखने को मिला
भारत और न्यू-ज़ीलैण्ड के मध्य बेंगलुरु में खेले गए फर्स्ट टेस्ट मैच में रचिन रविन्द्र ने पहली पारी में 134 रन बनाए और फिर दूसरी इनिंग में नाबाद 39 रन बनाकर न्यू-ज़ीलैण्ड को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ के ख़िताब से नवाज़ा गया था. न्यू-ज़ीलैण्ड द्वारा भारत को मिली 3-0 से हार पर रोबिन उथप्पा ने कहा-
“रचिन रविन्द्र यहाँ आये और CSK अकादमी में प्रैक्टिस की, CSK एक सुन्दर फ्रेंचाइजी है और ये हमेशा ही अपने प्लेयर्स का ध्यान रखती है लेकिन कहीं तो लाइन खींचनी चाहिए, जहाँ देश का हित आपकी फ्रेंचाइज प्लेयर्स से पहले आये. ख़ासतौर से तब जब वह एक विदेशी प्लेयर हो और हमारे देश के खिलाफ खेलने आया हो”.
उथप्पा ने आगे कहा..
“मुझे इससे आश्चर्य नही हुआ की CSK हमेशा ही आगे बढ़कर अपने प्लेयर्स की मदद करती है लेकिन कहीं ना कहीं इस दयालुता में….शायद मैं सही बात नही बोल रहा, मैं CSK से प्यार करता हूँ लेकिन जब देश की बात आती है तो कहीं न कहीं एक लाइन होनी चाहिए जिसे कोई क्रॉस ना करे”.
वर्ष 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके रोबिन उथप्पा ने रचिन रविन्द्र की तारीफ़ करते हुए कहा-
“तैयारी के हिसाब से रचिन रविन्द्र ने बेहतरीन बैटिंग की, ये किसी विदेशी की भारत में बेस्ट परियों में से एक है. उस विकेट पर 157 गेंदों में 134 रन, ये सॉलिड बैटिंग थी. इस पारी से रचिन ने दिखाया की वह न्यू-ज़ीलैण्ड क्रिकेट के भविष्य हैं”.
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!