इस महीने सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवम्बर को आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होना है, इसमें कोई शक नहीं है इस नीलामी में ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगनी है, इसके अलावा इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों पर भी बड़ी बोली लगने की सम्भावना है, चलिए जानते हैं कौन कौन से है वे प्लेयर
ईशान किशन
26 वर्ष के बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन पर भी तगड़ी बोली लगने की सम्भावना है, उसना आईपीएल इतिहास कमाल का रहा है, उन्होंने साल 2016 में आईपीएल डेव्यू किया है और 105 मैचों में 2644 रन बनाये हैं.
फिल साल्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट का पिछला आईपीएल सीजन प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा, उन्होंने 12 मैचों में 39 की औसत से 435 रन ठोके थे, जिसमे 4 अर्धशतक उनके हिस्से रहे, अपने विष्फोटक बल्लेबाजी के चलते उन्होंने सबके दिलों में जगह बना ली है, हालांकि वे KKR की तरफ से रिटेन नहीं हुए, ऐसे में उनपर बड़ी बोली लगने की सम्भावना है.
क्विंटन डि कॉक
31 वर्षीय साउथ अफ्रीका प्लेयर क्विंटन डि कॉक का भी आईपीएल इतिहास काफी बढ़िया रहा है, क्विंटन डि कॉक ने 2013 से अब तक आईपीएल में 107 मैचों में 3157 रन बनाए है जिसमे 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है.
जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो आईपीएल के काफी पुराने खिलाडी रहे हैं, हालांकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा, परन्तु उन्होंने KKR के खिलाफ जो शतकीय पारी खेली है वह दिखाता है की जॉनी बेयरस्टो में काफी पोटेंशियल है, वे अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी गेंद बाज का धज्जिया उड़ा सकते हैं, उन्होंने आईपीएल में अब तक 50 मैचों में 1589 रन हैं, इस आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जॉनी बेयरस्टो पर बड़ी बोली लग सकती है.
जॉस बटलर
जॉस बटलर ने साल 2016 में आईपीएल डेव्यू किया, उन्होंने अब तक आईपीएल में 107 मैचों में 3582 रन बनाये हैं जिसमें 7 सेंचुरी और 19 फिफ्टी शामिल है, हालांकि इस बार उन्हें टीम राजिस्थान रॉयल्स ने रिलीज नहीं किया, ऐसे में वे आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगें, कयास लगाया जा रहा है की इस ऑक्शन उनपर पानी की तरह पैसा बरस सकता है.
इसे भी पढ़े: बेन स्टोक्स पर लगा बेन, अब नहीं खेल पाएंगे IPL
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!