आईपीएल 2025 को लेकर जोर-जोर से तैयारी चल रही है अभी-अभी बीसीसीआई ने मेगा एक्शन की तारीख के साथ वेन्यू और रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। आपको बता दूं कि मेगा ऑक्शन 2025 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाला है। इस बार आईपीएल 2025 में नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
हालांकि इस लिस्ट में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। मेगा ऑक्शन में खुद को रजिस्टर न करने की खामी अब स्टोक्स को आईपीएल में बेन रह कर चुकाना होगा। जी हां आपको बता दूं कि बीसीसीआई के नियम के चलते आईपीएल के आगामी दो सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे बेस्ट स्टॉक्स।
बेन स्टोक्स पर लगा बेन
बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की कुछ नई गाइडलाइन को जारी किया था। इनमें से एक नियम यह था कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खुद को रजिस्टर नहीं करता है तो अगले साल होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अयोग्य हो जाएंगे। ऐसे में बेन स्टोक्स 2026 IPL में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बीसीसीआई द्वारा जारी की गए नई गाइडलाइन के अनुसार किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी रिजर्टिशन नहीं करता है तो अगले साल की नीलामी के लिए अयोग्य हो जाएंगे।
BCCI ने क्यों लिया ये फैसला?
बीसीसीआई ने ऐसा नियम इसलिए बनाया क्योंकि बीते कुछ सालों में ये देखने को मिला था कि किसी विदेशी खिलाड़ी में का ऑप्शन में हिस्सा नया लेने के बाद छोटे ऑक्शन में मोटी कमाई कर रहे थे।ऐसे में बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।
आपको बता दूं कि बेन स्टोक्स ने पहले भी ऐसा फायदा उठा चुके हैं। बेन स्टोक्स इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं 2022 के मेगा ऑक्शन से बाहर रहने के बाद वह 2023 के नीलामी में आए जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
इसे भी पढ़े: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए Schedule हुआ ज़ारी, युवा प्लेयर्स के साथ अफ्रीका में लैंड हुए कप्तान ‘सूर्या’