ऑस्ट्रेलिया कि टीम इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे में है जहा पर खेली जा रही है 5 मैचो कि one day श्रंखला यहाँ पर अब तीसरा मुकबला खेला जाना है आपको बताएँगे कि थर्ड मैच के लिए पिच report कैसी होने वाली है मौसम का हाल कैसा रहेगा प्लेयिंग 11 में कुछ बदलाव होने वाले है या नहीं
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 3 ODI पिच रिपोर्ट
ये मुकाबला रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला जाएगा यहाँ दोनों टीमे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है और पहले खेलने वाली टीमे कि नज़रे 250+ के स्कोर पर होगी यहाँ बाद में बत्टिंग करके टार्गेट का पीछा करना थोड़ा आसान हो सकता है और तेज़ गेंदबाजो को पिच में सुरुआत में मदद मिल सकती है
इसे भी पड़े : IND vs BAN 2024 के सभी मैच बिलकुल फ्री में देखे इन चैनल और ऐप्स पर
मौसम कि बात करे तो
मंगलवार को CHESTER-LE-STREET में बारिश होने कि संभावना काफी कम है हलाकि असमान में बदल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी तापमान 14 से 8 डिग्री तक रह सकती है हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे कि रफ़्तार से चलेगी HUMIDITY 93% तक रहने कि संभावना है
इंग्लैंड कि संभावित प्लेयिंग 11
फील साल्ट, बेन डकेट, विल क्जैक्स, हैरी ब्रूक(कप्तान), जेमी स्मिथ(WC), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, रिच टॉपली, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशिद.
इसे भी पड़े : ICC की नयी रैंकिंग आई इन 5 धुरंधरों ने तबाही मचाई
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेयिंग 11
मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी(WC), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, एडम जाम्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.
बहरतीय समय अनुसार मुकाबला शाम 5:00 बजे सुरु होगा मुकाबले का टॉस 4:30 बजे होगा टीवी पर ये मैच sony सपोर्ट में देख सकते है OTT प्लेटफोर्म में ये मुकाबला sony live में देख सकते है हलाकि ये मैच पेड देख सकते है फ्री में ये मैच नहीं दिखाए जाएँगे
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है