Men’s T-20 Emerging Asia Cup 2024 का ऐलान कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में खेला जायेगा. टूर्नामेंट का आयोजन ओमान (OMAN) में 18 अक्टूबर से शुरू होगा एवम् टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट के लिए Schedule जारी कर दिया गया है और साथ ही सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है, तो जानिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से…
Emerging Men’s T-20 Asia Cup 2024 Schedule
Tournament Details
Administrator(s) | Asian Cricket Council |
Cricket format | T20 |
Dates | 18 – 27 October 2024 |
Tournament format(s) | Group round-robin and knockout |
Host(s) | Oman |
Participants | 8 |
Emerging Asia Cup 2024 : All Team’s
इस टूर्नामेंट में कूल 8 टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैं जिसमें से 4-4 टीमों को दो ग्रुप में विभाजित कर दिया गया है. सभी टीमें इस प्रकार है …
Group-A
- अफ़ग़ानिस्तान A
- बांग्लादेश A
- होन्ग – कोंग
- श्रीलंका A
Group-B
- इंडिया A
- ओमान
- पाकिस्तान A
- यूएई
Emerging Asia Cup 2024 : All Team’s Squad
1. India-A Squad : तिलक वर्मा (c), अभिषेक शर्मा (vc), प्रभ्सिम्रण सिंह (wk), निशांत सिन्धु, रमनदीप सिंह, नेहाल वधेरा, आयुष बडोनी, अनुज रावत, साईं किशोर, हृथिक शोकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोरा, अंशुल कम्बोज, अकुइब खान, रसीक सलाम.
2. अफ़ग़ानिस्तान- A : सेदिकुल्लाह अटल (C), कैस अहमद, जुबैद अकबरी, शराफुद्दीन अशरफ, फरीदून दाऊदजई, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), करीम जनत, नांगियालाई खरोती, अब्दुल रहमान रहमानी, शाहिदुल्लाह, बिलाल सामी, नुमान शाह (विकेटकीपर), वफीउल्लाह तारखिल
3. पाकिस्तान-A : मोहम्मद हारिस (C), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ
4. बांग्लादेश-A : अकबर अली (C), सैफ हसन, जिशान आलम, ऐलिस अल असलम, रकीबुल हसन अबू हैदर रोनी परवेज़ हुसैन इमोन शमीम हुसैन तौहीद हृदयोय रिपन मोंडोल मारूफ मृधा मोहम्मद नईम महफूजुर रहमान रब्बी रेजाउर रहमान राजा वसी सिद्दीकी
5. ओमान : आकिब इल्यास सुल्हेरी (C), जतिंदर सिंह शोएब खान, खालिद कैल, प्रतिक श्रीकांत अथावले, अयान मोहम्मद खान, हम्माद मिर्जा, सुफ्यान महमूद, शाकील महमूद, जीशान मक़सूद, कश्यप कुमार प्रजापति, शिद्धार्थ बुक्कापत्नाम, रफ़ी उल्लाह,
6. यूएई : बेसिल हमीद, अंश टंडन, अर्यंश शर्मा, मयंक कुमार, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद फारूक, निलंश केशवानी, ध्रुव पराशर, राहुल, रजा अकिफ उल्लाह खान, संचित शर्मा, ओमिद रहमान, स्येद हैदर, तनिष सूरी, विष्णु सुकुमारन.
7.होन्ग कोंग : निजाकत खान (C), यासिम मुर्तजा (VC), जीशान अली, मार्टिन कोएट्जी, बाबर हयात, रजब हुसैन, अतीक इकबाल, ऐजाज खान, अनस खान, एहसान खान, नसरुल्ला राणा, अंशुमान रथ, आयुष शुक्ला, दर्श वोरा.
8. श्रीलंका-A : लहिरू उदारा, यशोदा लंका, लसिथ क्रुश्पुल्ले, नुवानिदु फर्नान्डो, सहान अरच्चिगे, पवन राथ्नायाके, इशान मलिंगा, दिनुरु कलुपहना, निपुण रंशिका, इशिथा विजेसुन्दारा, अहन विक्रमाशिंगे, कविंदु नादीशन, निमेश विमुक्थी, दूषण हेमंथा, रमेश मेंडिस.
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!