मुंबई आईपीएल के इतिहास में 5 बार चैंपियन बन चुकी है और पांचो बार मुंबई ने आईपीएल का ख़िताब रोहित शर्मा कि कप्तानी में अपने नाम किया है लेकिन आईपीएल और मुंबई के फैंस तब शॉक हो गए जब मुंबई ने आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा कि जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया था ऐसे में मुंबई फिर से आईपीएल 2025 में नए कप्तान कि घोषणा करने वाली है इसके साथ नया कोच का भी अनाउंसमेंट होने वाला है
सबसे पहले बात करे कोच कि
आईपीएल में मुंबई ने कई सारे कोच बदले है और आईपीएल 2025 में एक बार फिर मुंबई कि टीम कोच का अनाउंसमेंट करने वाली है जिनमे सबसे बड़ा नाम सामने निकल कर आ रहा है युवराज सिंह का युवराज सिंह जो आईपीएल में कई सारी टीमो से खेल चुके है और मुंबई के लिए भी इन्होंने आईपीएल खेला है
इसे भी पड़े : IPL 2025 में इन 4 खिलाड़ियों को TARGET करेगी RCB
इस बार MI का कप्तान कौन बनेगा
मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल में कई कप्तान बदले है सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, रिक्की पोइंटिंग, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या समेत कई बड़े खिलाड़ी ऐसे है जो इस टीम कि कप्तानी कर चुके है और आईपीएल 2025 में मुंबई नए कप्तान कि घोषणा करने वाली है
इसे भी पड़े : IND vs BAN 2024 के सभी मैच बिलकुल फ्री में देखे इन चैनल और ऐप्स पर
आईपीएल 2025 में माना जा रहा है कि टीम सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना सकती है सूर्यकुमार यादव अभी टीम इंडिया के टी-20 के कप्तान बन चुके है तो ऐसे में हार्दिक पंड्या कि जगह सूर्यकुमार को अब मुंबई कि टीम का अगला कप्तान घोषित कर सकती है
अगर मुंबई कि टीम हार्दिक पंड्या को retain करके कप्तान बनाती है तो इस टीम में सूर्यकुमार यादव वाईस captain के रूप में दिखाई दे सकते है और टीम कि कमांड संभाल सकते है
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है