24-25 नवम्बर को इंडियन प्रीमियर लीग के अठारहवें संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन होना जिसमें 1000 से भी ज्यादा प्लेयर्स पर बोली लगायी जाएगी, लेकिन इस ऑक्शन से पहले एक आकलन सामने आया है जिसमें यह बताया जा रहा है की किस प्लेयर को कौन-सी टीम खरीदना चाहती है और उस प्लेयर के लिए कितने रूपये तक की बोली लगा सकती है. तो जानिए श्रेयश अय्यर और के एल राहुल समेत 6 प्लेयर्स की ‘Auction Report’
श्रेयश अय्यर और के एल राहुल समेत 6 प्लेयर्स की ‘Auction Report’
1. रिषभ पन्त : इस आकलन के अनुसार रिषभ पन्त पर चेन्नई सुपर किंग्स सबसे मोटा दांव लगा सकती है, उन्हें टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी 20-26 करोड़ तक रकम भी खर्च कर सकती है.
2. के एल राहुल : इस लिस्ट में दूसरा नाम के एल राहुल का है. कहा जा रहा है की टीम RCB के एल राहुल में इंट्रेस्टेड है और उन्हें टीम में शामिल करने के लीये फ्रेंचाइजी 12 से 18 करोड़ तक की रकम खर्च कर सकती है.
3. श्रेयश अय्यर : केकेआर को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले प्लेयर श्रेयश अय्यर को स्क्वाड में शामिल करने के लिए टीम डेल्ही कैपिटल्स इंट्रेस्टेड है कहा जा रहा है की उन्हें शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी 20 से 24 करोड़ तक की रकम खर्च कर सकती है.
4. युज्वेंद्र चहल : बेहतरीन लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल को खरीदने के लिए टीम मुंबई इंडियंस इंट्रेस्टेड है. कहा जा रहा है की टीम मुंबई इंडियंस चहल को अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए 4 से 5 करोड़ रूपये तक की रकम खर्च कर सकती है. ऐसा भी हो सकता है की कोई और टीम ज्यादा बोली लगाकर इन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर ले.
5. आर अश्विन : टीम चेन्नई सुपर किंग्स आर अश्विन में इंट्रेस्टेड है और कहा जा रहा है की इन्हें स्क्वाड में शामिल करने के लिए CSK 5 से 6 करोड़ तक की बोली लगा सकती है.
6. मिचेल स्टार्क : ख़तरनाक तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क भी इस लिस्ट में शामिल हैं सूत्रों के अनुसार टीम पंजाब किंग्स इन्हें खरीदने में इंट्रेस्टेड है. टीम PBKS इन्हें खरीदने के लिए लगभग 16 से 20 करोड़ तक की रकम खर्च कर सकती है.
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है