Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम, क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Champions Trophy 2025: आपको बता दूं कि साल 2025 में चैंपियनशिप ट्रॉफी होने वाली है, और यह आयोजन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होने वाला है। इसी पर बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को जानकारी दी है कि भारत की टीम 2025 में होने वाली पाकिस्तान में चैंपियनशिप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का सुझाव दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान के तीन अलग-अलग शहरों में होना है, लेकिन भारत की गैर मौजूदगी से आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वैकल्पिक आयोजन पर विचार करना पड़ सकता है। इनमें से एक हाइब्रिड मॉडल भी है जिसमें कुछ मैच किसी दूसरे देश में कराए जा सकते हैं।

पाकिस्तान में होने वाली चैंपियनशिप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लगी भारत

पाकिस्तान में होने जा रही 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 में भारत हिस्सा नहीं ले सकती है। इस पर भारत सरकार द्वारा फैसला लिया गया है। अब इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में वैकल्पिक योजनाओं पर विचार करना पड़ेगा। इनमें से एक हाइब्रिड मॉडल है, जिसमें कुछ मैच किसी दूसरे देश में कराया जा सकते हैं।

हालांकि इस मॉडल को अपनाना आसान नहीं होगा हाल में ही पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल को ठुकराते हुए कहा था कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी और किसी भी ने एक ऐसी संभावनाओं के लिए पहले से तैयारी कर रखी है। पाकिस्तान के पास होने के कारण यूएई को वैकल्पिक स्थान के तौर पर प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि श्रीलंका भी विकल्प में है।

आईसीसी को बीसीसीआई के इस निर्णय की जानकारी इस हफ्ते मिली लेकिन यह साफ नहीं है कि यह जानकारी मौखिक रूप से दी गई है या लिखित में पीसीबी ने बीसीसीआई से किसी भी आपत्ति को लिखित में देने का आग्रह किया है, ताकि वह इस पर पाकिस्तान सरकार से चर्चा कर सके।

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम, क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

PCB भी इस फैसले को मानने से कर सकती हैं इनकार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि वो इस मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत जाकर बड़ा दिल दिखाया था. जबकि भारत में एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने से मना कर दिया था. भविष्य में पाकिस्तान का भारत दौरा पर भी सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते भारत में 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने 2023 वर्ल्ड कप सहित कई बार भारत ने टूर्नामेंट खेले हैं। 2012-13 में एक छोटी सीरीज के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षी सीरीज नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें: पहला IPL खिताब जीतने के लिए RCB ने बनाया प्लान, मेगा ऑक्शन में इन धाकड़ प्लेयर्स पर बरसायेगी पैसे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment