श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ आज से शुरू हो रही है जिसका पहला मैच आज दोपहर 2.30 PM पर शुरू होगा, तो जानिए WI vs SL मैच के लिए ड्रीम टीम प्रेडिक्शन, संभावित प्लेयिंग 11, फैंटसी टिप्स, पिच रिपोर्ट, औसतन रिकार्ड, इंजरी अपडेट एवम् अन्य जानकारियां… WI vs SL Dream11 Team Prediction in Hindi
WI vs SL Dream11 Team Prediction in Hindi
टीम वेस्ट-इंडीज टी-20 सिरीज़ खेलने के बाद अब वनडे सिरीज़ के लिए तैयार है जिसका 1st मैच आज दोपहर 2.30 बजे से ‘पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम’ में खेला जायेगा. बता दें की इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सिरीज़ खेली गयी थी जिसमें श्रीलंका टीम पहला मैच हारने के बाद भी 2-1 से सिरीज़ जितने में सफल रही. अब कैरेबिआई टीम भी ODI सिरीज़ को जीतकर हिसाब चुकता करना चाहेगी. यह देखना काफी दिलचस्प होगा की आखिर कौन-सी टीम इस सिरीज़ को अपने नाम करेगी. मैच की डिटेल्स कुछ इस प्रकार है…
Match Details
Match | WI vs SL |
Date | 20/10/24 |
Venue | Pallekele International Cricket Stadium |
Match No. | 1st (03) |
Live Streaming | Star Sports network |
Time | 2:30 PM (IST) |
WI vs SL Match पिच रिपोर्ट
दोनों ही टीमों के बिच यह मुकाबला Pallekele International Cricket Stadium में खेला जायेगा. इस मैदान की पिच काफी संतुलित है. नयी गेंद से शुरूआती ओवर्स में यह पिच तेज़ गेंदबाजों के फेवर में नज़र आती है. लेकिन पिच और गेंद जैसे-जैसे पूराने होते हैं वैसे-वैसे फिरकी गेंदबाजों का दबदबा बढ़ने लगता है.
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा (Weather Report)
मैदान में तापमान लगभग 31-21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा अर्थात् मौसम साफ़ रहने के उम्मीद है जिससे पूरा मैच खेला जा सकेगा.
WI टीम की संभावित playing 11
Predicted XI: Update soon
SL टीम की संभावित playing 11
Predicted XI : Update soon
WI vs SL Injury Updates
WI : No Injury Update yet.
SL : No Injury Update yet.
Head To Head
वेस्ट इंडीज और श्रीलंका टीम के मध्य अब तक कूल 65 एकदिवसीय मैच खेले गये हैं जिसमें से 31 मैच में WI ने और 31 मैचों में 31 श्रीलंका टीम ने भी जीत हासिल की है तो वहीं 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.
WI vs SL Dream11 Team Prediction in Hindi
WI vs SL कप्तान और उपकप्तान पिक्स
कप्तान : दुनिथ वेल्लालागे, पथुन निसांका
उपकप्तान : रोस्टन चेज़, कुशल मेंडिस
WI vs SL Dream11 Team Prediction in Hindi
विकेटकीपर – कुशल मेंडिस
बल्लेबाज – एविन लेविस, ब्राण्डन किंग, चरिथ असलंका, पथुन निसांका
ऑलराउंडर – रोस्टन चेज़, रोमेरियो शेफर्ड, दुनिथ वेल्लालागे
गेंदबाज – अल्ज़ारी जोसेफ, महिष थिक्षाना, दिलशान मदुशंका
Backups : वानिंदु हसरंगा, साईं होप, समर जोसेफ़, कमिंडू मेंडिस.
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक जोखिम संभव है और इस गेम की लत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी पर खेले, आप अपने आर्थिक जोखिम के स्वयं भागीदार होंगे.
- रिलायंस का बड़ा फैसला: IPL 2025 की स्ट्रीमिंग बंद करेगा जियो सिनेमा, Disney+ Hotstar से होगा विलय
- IPL 2025 रिटेंशन: rohit Sharma रहेंगे मुंबई इंडियंस के साथ, क्लासेन को मिल सकता है 23 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!