दोस्तों, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के शुरू होने में अब काफी कम समय बचा है और मेगा ऑक्शन के लिए मार्की प्लेयर्स की लिस्ट ऑफिशियल तौर पर सामने आ चुकी है। आज में आपको सभी मार्की प्लेयर्स की प्रिडिक्टेड आईपीएल टीमों के नाम बताएंगे। यानी इस साल के मेगा ऑक्शन में जितने भी बड़े प्लेयर्स हिस्सा लेंगे, उनकी possible नई आईपीएल टीम कौन सी होगी।
सभी टीमो के 1-1 Marque Players की list सामने आ चुकी है
SET 1
सबसे पहले हम बात करते सेट वन के प्लेयर्स की बात करेंगे। इस सेट में पहला नाम आता है जॉश बटलर का। जोश बटलर को इस साल के मेगा ऑक्शन में रिपोर्ट्स से न्यूज़ है की कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम मैनली टारगेट करेगी। इसके बाद दूसरा बड़ा नाम आता है श्रेयस अय्यर को इस मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स टारगेट करेंगी क्योंकि दोनों टीमों को एक नए कप्तान चाइये है।
SET 2
तीसरे खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत, जिन पर मुख्य रूप से चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी की निगाहें हो सकती हैं। चौथे खिलाड़ी हैं कगीसो रबाडा, जिन पर पंजाब किंग्स आरटीएम कार्ड का उपयोग कर सकती है। इसके बाद पांचवे खिलाड़ी हैं अर्शदीप सिंह, जिन पर कई आईपीएल टीमें अपनी नजरें जमाए रख सकती हैं, क्योंकि वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। वहीं, सेट वन के अंतिम खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं, जिनको एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स टारगेट कर सकती है।
अब बात करते हैं सेट टू के प्लेयर्स की। सेट टू में पहला नाम Yuzvendra Chahal का आता है। चहल को हाईली चांस है कि मुंबई इंडियंस खरीदे क्योंकि उन्हें बेहतरीन स्पिनर की ज़रूरत है । पर, आरसीबी भी चहल को टारगेट कर सकती है। अगले खिलाड़ी हैं लियाम लिविंगस्टन। लिविंगस्टन पर पंजाब किंग्स की टीम आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल राजस्थान रॉयल्स डेविड मिलर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है, क्योंकि उन्हें मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत विदेशी बल्लेबाज की आवश्यकता है।
SET 3
तो अब बात करते हैं सेट थ्री के प्लेयर के बारे में तो इसमें पहला नाम आता है Harry Brook का। हैरी ब्रुक जैसे ताबड़ तोर बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जॉइंट ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। इसके बाद नाम आता है डे वन Conway का। कनवे के बारे में बात करें तो चेन्नई 100% इनको अपने स्क्वाड में वापस से लेने का प्रयास करेगी, साथ ही में लखनऊ और गुजरात भी डे वन कनवे के ऊपर ऑक्शन में बीडिंग कर सकती है।
इसके बाद अगले प्लेयर है जेक फ्रेजर मैक गर्क। इनके ऊपर हाईली चांस है कि दिल्ली कैपिटल्स आरटीएम का इस्तेमाल करें और मेरे हिसाब से जेक फ्रेजर मैक गर्क का जरूरत अगर किसी टीम को सबसे ज्यादा है तो वो है आरसीबी टीम को क्योंकि उनको बेहतरीन ओपनर की तलाश है जो विकेट कीपिंग करके दे सके
इसके बाद अगले प्लेयर है Aiden Markram एडन मार्क्रम के बारे में बात करें तो काफी बढ़िया प्लेयर है एडन मार्क्रम और हाईली चांस है कि इनको तीन-चार आईपीएल टीमें ऑक्शन में सस्ते दामों में खरीदने का काम करेगी, जिसमें एसआरएच का नाम भी इंक्लूड होगा। इसके बाद अगले प्लेयर है Devdutt P Dikal रिसेंटली आईपीएल में इनका परफॉर्मेंस काफी खराब था, बावजूद इसके देवदत्त प डिकल जैसे यंगस्टर को कई सारी आईपीएल टीमें ऑक्शन में टारगेट करेगी।
अगले प्लेयर है Rahul Tripathi। राहुल त्रिपाठी काफी बढ़िया टी-20 के प्लेयर हैं तो इस वजह से राहुल त्रिपाठी को ऑक्शन में मेरे हिसाब से खरीदना चाहिए गुजरात या फिर लखनऊ को क्योंकि दोनों टीमों को चाहिए मिडिल ऑर्डर में बढ़िया इंडियन बैट्समैन। और अंतिम प्लेयर हैं सेट थ्री के डेविड वार्नर। और वार्नर को हाईली चांस है कि ऑप्शन में पंजाब किंग्स की टीम खरीद लेगी।
तो ये था मार्की प्लेयर्स के तीनों सेट के प्लेयर का प्रिडिक्टेड आईपीएल टीमों का नाम।
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है