दिग्गजों कि क्रिकेट लीग यानी कि LEGENDS leaf क्रिकेट टी-20 2024 जिसमे शिखर धवन से लेकर क्रिस गेल दिनेश कार्तिक इरफ़ान पठान युसूफ पठान हरभजन सिंह अम्बाती राइडू जैसे तमाम देश के दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे है इसके अलावा ओवरसीज खिलाड़ी भी इसमें शामिल है लेकिन इस लीग को आप देख कहा पाएँगे और इसका scheduel क्या है आईये जानते है
LEGENDS LEAGUE CRICKET 2024 में 6 टीमे हिस्सा ले रही है
6 टीमो के बिच में 20 सितम्बर से जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीग का आगाज हो चूका है LCCT-20 में 6 टीमे 25 मैच खेलेंगी इसके अलावा जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में मुकाबले होंगे LLCT-20 का फाइनल 16 अक्टूबर को होगा और ये मुकाबला श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होने वाला है
इसे भी पड़े : IPL 2025 में इन 4 खिलाड़ियों को TARGET करेगी RCB
अगर इस टीम कि 6 टीमे देखे तो
GUJRAT GREATS |
TOYAM HYDREBAD |
SOUTHERN SUPERSTARS |
MANIPAL TIGERS |
KONARK SURYA |
INDIA CAPITALS |
पहला मुकाबला
पहला मुकाबला जो है वो KONARK SURYA और MANIPAL TIGERS के बिच में हो चूका है शाम 7:00 बजे से ओपनिंग मैच होगा और एक टाइम है दोपहर 3:00 बजे इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में आएँगे मैच वही FANCODE एप्प और वेबसाइट पर इसकी live स्ट्रीमिंग भी होगी वाही फ्री में ये मैच नहीं देख पाएँगे
इसे भी पड़े : ICC की नयी रैंकिंग आई इन 5 धुरंधरों ने तबाही मचाई
हैदराबाद के खिलाड़ी है
सुरेश रैना(c), मोंटी पनेसर, इसरू उड़ान
साउथर्न सुपरस्टार
दिनेश कार्तिक(c),पार्थिव पटेल, केदार जाधव
इंडिया कैपिटल्स
इयान बेल (c), ड्वेन स्मिथ, धवल कुलकर्णी
गुजरात कि टीम के खिलाड़ी है
शिखर धवन(c), क्रिस गेल, मो.कैफ, श्रीसंत
कोणार्क सूर्या ओडिशा कि बात करे तो
इरफ़ान पठान (c), रोस टेलर, युसूफ पठान, रायडू
मनिपाल तिगेर्स में
हरभजन सिंह(c), थिसारा परेरा,प्रज्ञान ओझा