दोस्तों आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्सन में बहुत बड़े खतरनाक बल्लेबाज भाग लेने वाले है जिनका स्ट्राइक रेट 150 से उपर का होता है तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है की वो कौन से बल्लेबाज होने वाले है जिनकी इस बार की आईपीएल की टीम भी चेंज होते हुए दिखने वाली है
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही ड्राफ्ट में बीके कुछ बड़े खिलाड़ी
जैसे की निचे आप देख सकते है यह रहे 5 खिलाडी जो ड्राफ्ट में बीके है जिसमे रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है
इसे भी पड़े : IPL 2025 को लेकर RR ने अपने सभी Overseas खिलाड़ियों की रिलीज लिस्ट जारी की
01. रमनदीप सिंह
रमनदीप सिंह का नाम इस लिस्ट में आ रहा है जैसा की आप सभी को पता है की इस बार के आईपीएल में निचले क्रम में इन्होंने काफी तूफानी बल्लेबाजी भी की थी इनका स्ट्राइक रेट भी काफी बढ़िया था तो इस बार के ऑक्सन में हमे दिखने वाले है और जब ये ऑक्सन में आयेगे तो इनको इनकी पुरानी टीम mi टारगेट कर सकती है और rcb के साथ साथ csk की टीम भी टारगेट कर सकती है
इसे भी पड़े : Team India के लिए कब तक खेलेंगे virat kohli और rohit sharma, खुल गया दोनों का प्लान
02. सिमरन हिटमायर
सिमरन हिटमायर जो की इस लिस्ट के दुसरे बड़े बल्लेबाज है जोकि ये भी ऑक्सन का पार्ट बन सकते है तो ऐसे में इनको RR की टीम सबसे पहले रिबाय करने के लिए देख सकती है rr की टीम नही खरीद पाती है तो ऐसे में फिर इनको GT या DC की टीम भी ले सकती है और आप ये दोनों ही टीम के स्क्वार्ड को देखे तो इनकी की टीम की तरफ से हिटमायर खेलते है तो ऐसे में उनकी टीम के मिडिल ओडर को भी मजबूत कर सकते है
03. लियाम लिविंगस्टोन
इस लिस्ट में एक और नाम आ रहा है लियाम लिविंग्स्ट का आ रहा है जो कि अभी पंजाब के भी प्लेयर्स है लेकिन इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्सन से पहले ये ऑक्सन का भी पार्ट बन सकते है और इस खिलाड़ी को csk की टीम अपने स्क्वाड में सामिल कर सकती है क्योकि इनके बल्लेबाजी के साथ साथ बालिंग भी बहुत अच्छी है तो ऐसे में इनको csk की टीम ले सकती है
04. रिंकू सिंह
इस लिस्ट के बड़े प्लेयर है रिंकू सिंह है और हाल ही में एक इन्टरव्यू हुआ था इसका तो उसमे पूछा भी गया था की अगर आपको kkr की टीम रिटेन नही करती है तो ऐसे में आप किस टीम की तरफ से खेलना चाहते है तो रिंकू ने साफ शब्दों में कहा था की वो rcb की टीम की तरफ से खेलना चाहते है
05. हार्दिक पंड्या
इस लिस्ट के अगले बड़े प्लेयर है हार्दिक पंड्या की बात करे तो इनको mi की टीम रिलीज करने वाली है तो ऐसे में देखा जाये तो ये भी ऑक्सन का पार्ट बन सकते है तो इनको PBKS की टीम खरीद करके अपनी टीम का कप्तान भी बना सकती है , तो ये था कुछ 5 खतरनाक बल्लेबाजो का नाम जो कि इस बार के ऑक्सन में हमे दिख सकते है |