शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी फैन्स को चौकाया, क्या IPL 2025 खेलेंगे धवन या नहीं यहाँ जानिए पूरी बात

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन जिन्होंने टीम इंडिया के लिया अपना आखिरी मुकाबला लगभग डेढ़ साल पहले खेला था लेकिन अब 24 अगस्त को सुबह अपने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास कि घोषणा कर दी है एक चौकाने वाला और बड़ा ही भावुक विडियो शिखर धवन ने पोस्ट किया जिसमे उन्होंने सन्यास के बारे में बताया साथ ही साथ फैंस का धन्यवाद् किया और टीम इंडिया के साथ जितनी भी उनकी जर्नी रही उसके बारे में भी जिक्र किया

शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी फैन्स को चौकाया (instagram पर ये कहाँ)

सभी को नमसकार आज ऐसे मोड़ पर खड़ा हू जहाँ से पीछे देखने पर यादे नजार आती है और आगे देखने पर पूरी दुनिया मेरी हमेशा से एक हि मंजिल थी इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी मैं सभी का धन्याद करता हू अपने परिवार के साथ अपने सभी कोच का फिर मेरी टीम जिसके साथ मैं सालों तक खेला नाम मिला और प्यार आपका साथ मिला.कहते है ना कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरुरी है बस मैं भी ऐसा हि करने जा रहा हू

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मैं अपने इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर रहा हू मै अपने करियर को ख़तम करने जा रहा हू तो मेरे दील में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला मैं बहुत सुक्रगुजार हू BCCI और DCCA का जिन्होंने मुझे मौका दिया मैं खुद से यही कहता हू कि भाई तू दुखी न हो कि अब फिर नहीं खेलेगा लेकिन इस बात कि ख़ुशी रख कि तू देश के लिया खेला.

इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही ड्राफ्ट में बीके कुछ बड़े खिलाड़ी

शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी फैन्स को चौकाया, क्या IPL 2025 खेलेंगे धवन या नहीं यहाँ जानिए पूरी बात

लेकिन उन्होंने उस VIDEO में यह नही कहा

उन्होंने उस विडियो में यह नही कहा कि वह आईपीएल खेलेंगे आईपीएल भी छोड़ रहे है ऐसे कोई भी चीज़ उन्होंने उस विडियो में नहीं बोली तो यही माना जा रहा है कि सायद आईपीएल खेलते हुए हमें गब्बर दिखाई दे लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्होंने सन्यास का ऐलान कर दिया डोमेस्टिक क्रिकेट भी शिखर धवन खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे

इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए इस तारीख को शुरू होगा रिटेंशन प्रोसेस

शिखर धवन के debue में शानदार प्रदर्श

शिखर धवन कि क्रिकेट करिएर कि बात कि जाए साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ one day में debue हुआ था उसके बाद साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी one day खेला 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट debue हुआ था debue में शानदार प्रदर्शन किया था और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 debue हुआ तो 2021 में srilanka के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था

शिखर की घोषणा

लगभग 2-3 सालों से शिखर धवन को टीम इंडिया से साइड लाइन किया जा रहा था और ये हि मन जा रहा था कि बहुत जल्द वो अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे और वैसा ही हुआ जब 24 अगस्त को उन्होंने एक विडियो के ज़रिये इंटरनेशनल काररीएर कि समाप्ति कि घोसना कर दी

शिखर धवन का करियर

मैच रन औसत 100/50
टेस्ट 34 2315 40.617/5
one day 167 6793 44.11 17/39
टी-20 68175927.920/11
FC122849944.2625/29
लिस्ट ए3021207443.9030/67
भारत के लिए शिखर धवन कप्तानी भी कर चुके है जब टीम भी खेलने जाती थी ऐसे में जब अगर उनकी कप्तानी कि बात कर तो टी-20 के 3 मैच में 1 जीत और 2 हर है one day के 12 मैच में 7 जीत 3 हर है

चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा रहे

तो कुल मिलाकर शिखर धवन का करियर बेहद शानदार रहा लगभग 12-13 साल वो टीम के लिए खेले खूब रन बनाये चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया जब जीती तब वो उसका हिस्सा भी रहे बड़े बड़े इवेंट्स टीम इंडिया के साथ भी खेले एक यादगार जोड़ी उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बनाई उन्होंने ओपनिंग कि और अब शिखर धवन ने अपने कैरियर पर ब्रेक लगा लिया

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment