टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन जिन्होंने टीम इंडिया के लिया अपना आखिरी मुकाबला लगभग डेढ़ साल पहले खेला था लेकिन अब 24 अगस्त को सुबह अपने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास कि घोषणा कर दी है एक चौकाने वाला और बड़ा ही भावुक विडियो शिखर धवन ने पोस्ट किया जिसमे उन्होंने सन्यास के बारे में बताया साथ ही साथ फैंस का धन्यवाद् किया और टीम इंडिया के साथ जितनी भी उनकी जर्नी रही उसके बारे में भी जिक्र किया
शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी फैन्स को चौकाया (instagram पर ये कहाँ)
सभी को नमसकार आज ऐसे मोड़ पर खड़ा हू जहाँ से पीछे देखने पर यादे नजार आती है और आगे देखने पर पूरी दुनिया मेरी हमेशा से एक हि मंजिल थी इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी मैं सभी का धन्याद करता हू अपने परिवार के साथ अपने सभी कोच का फिर मेरी टीम जिसके साथ मैं सालों तक खेला नाम मिला और प्यार आपका साथ मिला.कहते है ना कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरुरी है बस मैं भी ऐसा हि करने जा रहा हू
मैं अपने इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर रहा हू मै अपने करियर को ख़तम करने जा रहा हू तो मेरे दील में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला मैं बहुत सुक्रगुजार हू BCCI और DCCA का जिन्होंने मुझे मौका दिया मैं खुद से यही कहता हू कि भाई तू दुखी न हो कि अब फिर नहीं खेलेगा लेकिन इस बात कि ख़ुशी रख कि तू देश के लिया खेला.
इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही ड्राफ्ट में बीके कुछ बड़े खिलाड़ी
लेकिन उन्होंने उस VIDEO में यह नही कहा
उन्होंने उस विडियो में यह नही कहा कि वह आईपीएल खेलेंगे आईपीएल भी छोड़ रहे है ऐसे कोई भी चीज़ उन्होंने उस विडियो में नहीं बोली तो यही माना जा रहा है कि सायद आईपीएल खेलते हुए हमें गब्बर दिखाई दे लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्होंने सन्यास का ऐलान कर दिया डोमेस्टिक क्रिकेट भी शिखर धवन खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए इस तारीख को शुरू होगा रिटेंशन प्रोसेस
शिखर धवन के debue में शानदार प्रदर्शन
शिखर धवन कि क्रिकेट करिएर कि बात कि जाए साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ one day में debue हुआ था उसके बाद साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी one day खेला 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट debue हुआ था debue में शानदार प्रदर्शन किया था और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 debue हुआ तो 2021 में srilanka के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था
शिखर की घोषणा
लगभग 2-3 सालों से शिखर धवन को टीम इंडिया से साइड लाइन किया जा रहा था और ये हि मन जा रहा था कि बहुत जल्द वो अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे और वैसा ही हुआ जब 24 अगस्त को उन्होंने एक विडियो के ज़रिये इंटरनेशनल काररीएर कि समाप्ति कि घोसना कर दी
शिखर धवन का करियर
मैच | रन | औसत | 100/50 | |
टेस्ट | 34 | 2315 | 40.61 | 7/5 |
one day | 167 | 6793 | 44.11 | 17/39 |
टी-20 | 68 | 1759 | 27.92 | 0/11 |
FC | 122 | 8499 | 44.26 | 25/29 |
लिस्ट ए | 302 | 12074 | 43.90 | 30/67 |
चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा रहे
तो कुल मिलाकर शिखर धवन का करियर बेहद शानदार रहा लगभग 12-13 साल वो टीम के लिए खेले खूब रन बनाये चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया जब जीती तब वो उसका हिस्सा भी रहे बड़े बड़े इवेंट्स टीम इंडिया के साथ भी खेले एक यादगार जोड़ी उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बनाई उन्होंने ओपनिंग कि और अब शिखर धवन ने अपने कैरियर पर ब्रेक लगा लिया
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है