IPL ऑक्शन 2025: तीन खिलाड़ियों पर होगा RTM कार्ड का इस्तेमाल, जानिए कौन मचाएगा धमाल

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल ऑक्शन में तीन खिलाड़ियों पर आरटीएम कार्ड का होगा इस्तेमाल। तीनों ऑक्शन में कर देंगे बवाल। जी हां, तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, इन पर RTM का इस्तेमाल हो सकता है। RTM यानी कि राइट टू मैच कार्ड। एक ऐसा ऑप्शन टीमों के पास कि जिस प्लेयर को आपने रिलीज कर दिया है, जिस प्लेयर को आपने रिटेन नहीं किया है, उस प्लेयर को आप ऑक्शन में कभी भी खरीद सकते हैं लेकिन फिर होगा क्या कि इस बार रूल नया है

RTM रूल: सीएसके-आरसीबी की बोली जंग

एक बार फिर से सीएसके से कहा जाएगा कि आपको अगर बोली बढ़ानी है तो आप आरसीबी के साथ बोली बढ़ा सकते हैं। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जेक फ्रेजर-मैकगर्क

इसमें सबसे पहले प्लेयर हैं जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जो पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स से खेले थे। बहुत तगड़ी बल्लेबाजी की थी इन्होंने। नौ मैच खेले थे, उसमें 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ इन्होंने बल्लेबाजी की थी। बहुत तोड़ू बल्लेबाजी की थी। 300 से ऊपर रन बनाए थे। तो इनको जो है दिल्ली कैपिटल्स आरटीएम के जरिए वापस ला सकती है।

इन पर जरूर आरटीएम का इस्तेमाल होगा, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स चाहेगी कि यह खिलाड़ी वापस से हमारी टीम में आ जाए। लेकिन फिर भी प्लेयर बहुत सॉलिड है और डीसी इन पर आरटीएम का इस्तेमाल करेगी।

IPL ऑक्शन 2024: तीन खिलाड़ियों पर होगा RTM कार्ड का इस्तेमाल, जानिए कौन मचाएगा धमाल

मोहम्मद सिराज

दूसरे प्लेयर हैं मोहम्मद सिराज, जिनका भी मैंने जिक्र किया। उनको आरसीबी किसी कीमत पर नहीं जाने देगी, क्योंकि बीते चार-पांच साल से मोहम्मद सिराज आरसीबी के साथ ही खेल रहे हैं। बहुत अच्छी बॉन्डिंग है विराट कोहली के साथ। 

आरसीबी के साथ एक परिवार के रूप में हैं। तो मोहम्मद सिराज पर भी जितनी भी बोली लगे, मुझे लगता है आरसीबी उस पर जरूर आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करेगी और उनको जरूर अपनी टीम में वापस लेगी।

अर्शदीप सिंह

इसके बाद तीसरे खिलाड़ी हैं अर्शदीप सिंह इंडिया के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले । अब टी-20 में अर्शदीप सिंह ही हो गए हैं नंबर वन बॉलर। । अभी हाल ही में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। तो जाहिर सी बात है, ऐसे चैंपियन गेंदबाज को किसी टीम ने रिलीज किया है, तो कुछ सोच कर ही किया होगा। मुझे लगता है कि पंजाब किंग्स उन पर आरटीएम का इस्तेमाल जरूर करेगी। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment