नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों इस आर्टिकल के मध्यम से आप जानेंगे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए टीम RCB के संभावित टारगेट प्लेयर्स कौन-से होंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के 18th संसकरण के लिए काउंटडाउन शुरू हो चूका है और सभी आईपीएल टीमें अपने मजबूत स्क्वाड निर्माण में जुट गयी हैं. RCB Target overseas player’s list for IPL 2025
बता दें की सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रेटेंसन प्लेयर्स की लिस्ट ज़ारी कर दी है और वहीं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल एवम् BCCI ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन की डेट भी अनाउंसमेंट कर दी है, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवम्बर को होगा.
RCB Target overseas player’s list for IPL 2025
1. ट्रेंट बोल्ट : न्यू-ज़ीलैण्ड के ख़तरनाक तेज़-गेंदबाज़ इन दिनों काफ़ी सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि उन्हें फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज़ कर दिया है. आईपीएल इतिहास में बोल्ट का रिकार्ड बेहतरीन रहा है, पिछले सीजन भी आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया था. बोल्ट अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की खिल्लियाँ उखाड़ देते हैं और शायद यही रीज़न है की वे आगामी ऑक्शन में RCB की टारगेट प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं.
2. जोस बटलर : जोस बटलर को भी राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज़ कर दिया है और ये भी इस सीजन हमें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नज़र आयेंगे. फ्रेंचाइजी RCB इन्हें भी टारगेट करेगी क्योंकि ये किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करने में सक्षम हैं और अपनी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी से किसी भी गेंदबाज़ के छक्के छुड़ा सकते हैं. जोस बटलर भी RCB के टारगेट प्लेयर्स ली लिस्ट में शामिल हैं.
3. ग्लेन मैक्सवेल : ख़तरनाक आल-राउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को भले ही RCB ने रिलीज़ कर दिया हो लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें दुबारा से ऑक्शन में कम कीमत में शामिल करना चाहेगा क्योंकि मैक्सवेल अपने दम पर कभी-भी मैच का रुख पलट सकते हैं अर्थात् ये भी RCB के ओवरसीज प्लेयर्स टारगेट लिस्ट में शामिल हैं.
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!