दोस्तों आईपीएल को लेकर आज के दिन कुछ बड़ी अपडेट निकल के सामने आ रही है जिसमे राजस्थान रॉयल्स की टीम के नए हैड कोच राहुल द्रविंड की तरफ से है ट्रेड विंडो ,KKR टीम के नए मेंटोर ,ड्राफ्ट में बिकने वाले कुछ बड़े प्लेयर्स और भी कई सारी बड़ी अपडेट आज के दिन निकल के सामने आ रही है तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है
आईपीएल 2025 को लेकर कुछ बड़ी अपडेट :
अपडेट 01. (KKR टीम)
KKR टीम की तरफ से पहली अपडेट निकल के आ रही है जिसमे रिंकू सिंह ने बताया है की जो KKR की टीम उनको 55 lakh रुपय देती है वो उसमे खुश है और ये भी बात कही है की वो आगे भी kkr की टीम की तरफ से खेलने वाले है और इस बार के आईपीएल के पहले जो मेगा ऑक्सन होने वाला है उसमें इस बार इनका पैसा बड़ा भी दिया जा सकता है
इसे भी पड़े : IPL 2025: तिलक वर्मा और ईशान को MI ने किया रिलीज़, अब ये दोनों MI को छोड़ जायेंगे इस टीम में
अपडेट 02 (RR टीम)
इस लिस्ट की दूसरी बड़ी अपडेट है RR की टीम की तरफ से आ रही है जिसमे राहुल द्रविंड राजस्थान रॉयल्स के कोच बन चुके है और ऑफिसियल अनाउंसमेंट भी हो चूका है तो अब ऐसे में राहुल द्रविंड की वापसी rr की टीम में हो चुकी है
अपडेट 03 (मेंटर)
इस लिस्ट की एक और बड़ी अपडेट निकल के आ रही है जो की मेंटर को लेकर के है जिसमे एक लिजेंट क्रिकेटर कुमार संघकारा को अपनी टीम का मेंटर बना चुकी है क्योकि जैसा आप सभी को पता ही है की गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हैड कोच बन चुके है तो ऐसे में अब kkr की टीम कुमार संघकारा को अपनी टीम का मेंटोर के रूप में देख रही है
इसे भी पड़े : IPL 2025 से जुडी 8 सबसे बड़ी खबरें: जिसमे (KKR से रिंकू की छुट्टी, LSG मेंटोर, BCCI वार्निंग, इस IPl में कितने मैचें
अपडेट 04 (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से अपडेट आ रही है की मुंबई इंडियंस ने मार्क बाउचर को mi की टीम से कोचिंग के पद से हटा दिया है क्योकि इसके पहले मार्क बाउचर mi की टीम के कोचिग पद का हिस्सा थे लेकिन अब mi की टीम का हिस्सा नही है
अपडेट 05 (ट्रेड विंडो)
ट्रेड विंडो को लेकर भी अपडेट आ रही है जिसमे इस ट्रेड विंडो के चालू होते ही अंदर ही अंदर अब बात चालू हो चुकी है तो अब ऐसे में आईपीएल की टीमें खिलाडियों को लेते हुए नजर आ सकती है और इस बार का ट्रेड आपको मनी टू मनी या मनी टू प्लेयर देखने को मिल सकता है
अपडेट 06 (ड्राफ्ट के प्लेयर)
एक और बड़ी अपडेट ये भी है जिसमे ड्राफ्ट में बिकने वाले कुछ विकेटकीपर बल्लेबाजो की तरफ से है और इस बार के आईपीएल में जो सबसे बड़ा बल्लेबाज देखने को मिलने वाला है वो है ईशान किशन ये ऑक्सन का पार्ट बनते है तो इनको RCB जैसी बड़ी टीम खरीद सकती है
अपडेट 07 (RCB)
एक और बड़ी अपडेट निकल के आ रही है जो कि RCB को लेकर के ही है जिसमे AB डिविलियर्स या तो क्रिश गेल जैसे खिलाड़ी जॉइन कर सकते है और ये rcb की टीम के कोचिंग का पार्ट बन सकते है
अपडेट 08 (हेटमायर)
एक और अपडेट ये भी है जो हेटमायर को लेकर के है जिसमे CPL लीग में 91 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान ये भी बात सामने आई है की इन्होने एक भी चौका नही मारा था 11 छक्को की विस्पोटक पारी खेली थी
अपडेट 09 (श्रेयस अय्यर)
श्रेयस अय्यर की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है जिसमे दुलीप ट्रॉफी के एक शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 39 गेंद में ही अर्धस्तक जड़ दिया था
अपडेट 10 (IND vs BAN)
इंडिया vs बांग्लादेश को लेकर अपडेट है की पहला टेस्ट मैच चेन्नाई में होने वाला है और 12 सितम्बर से टीम इंडिया तैयारी करते हुए दिखने वाली है ,तो ये थी आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी कुछ बड़ी अपडेट आपको अच्छी लगी होंगी |