जल्द ही भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी लेकिन सिरीज़ शुरू होने से पहले ही बहुत सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने सिरीज़ को लेकर अपने विचार रखना शुरू कर दिया है जिसमें लिजेंड्री क्रिकेटर रिकी पोंटिंग भी शामिल है. तो जानिए आखिर ऐसा कहा है रिकी पोंटिंग ने जिसे सुनकर फैन्स हैरान हो गए हैं..
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर पोंटिंग की भविष्यवाणी ने किया सबको हैरान
दरअसल, रिकी पोंटिंग का मानना है की ऑस्ट्रेलिया और भारत के बिच आगामी 5 मैचों की टेस्ट सिरीज़ में भारतीय टीम किसी तरह से सिर्फ एक मैच ही जीत सकती है. न्यू-ज़ीलैण्ड के सामने टीम इंडिया को मिली बुरी तरह से हार देखकर ICC रिव्यु में पोंटिंग ने कहा–
“मुझे लगता है की पांच टेस्ट मैच में टीम इंडिया किसी तरह से एक मैच जीत लेगी, लेकिन मुझे अभी भी ये लगता है की ऑस्ट्रेलिया ज्यादा सेटल है, ज्यादा अनुभवी है और हम सभी ये जानते हैं की वो घर पर हारने के लिए बहुत मजबूत टीम है, तो मै कहूँगा की 3-1”.
इस दौरान पोंटिंग ने सिरीज़ के टॉप स्कोरर पर भी बात की उनके अनुसार स्टीव स्मिथ और रिषभ पन्त सिरीज़ के टॉप स्कोरर रहेंगे. उन्होंने कहा-
“सबसे ज्यादा रन, मैं स्टीव स्मिथ या रिषभ पन्त के साथ जाऊंगा. स्मिथ ओपनिंग छोड़ फिर से नंबर 04 पर लौट आये हैं, ऐसे में मुझे लगता है की उनको एक पॉइंट प्रूव करना है की शायद उन्हें ओपनिंग नही करनी चाहिए थी और नंबर 04 उनकी जगह है. उनको पूरे टाइम यही होना था और अब यहीं वो अपना करियर ख़त्म करेंगे”.
पंत को लेकर पोंटिंग ने कहा-
“रिषभ पन्त की टीम में वापसी हो गयी है और वो शायद मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए आयेंगे, जब गेंद अपनी साइन और हार्डनेस खो देती है और जिस फॉर्म में वो है सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में, मैं उनके साथ ही जाऊंगा”.
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है