पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगाए BCCI पर आरोप…! यहाँ जानिए आखिर क्या पूरा मामला

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और जय शाह वाली BCCI से जुड़ी ख़बरें लगातार आ रही है और इस बात पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है की क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जायेगी या नहीं..!

बता दें की 29 फरवरी 2025 से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होना है जिसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जायेगा. यह पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड होस्ट करेगा अर्थात् टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान में खेले जांयेंगे लेकिन भारत यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जायेगा या नही यह अभी तक कन्फर्म नही हुआ है और ना ही इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है की भारत अपने सभी मैच हायब्रिड मॉडल पर खेलेगा ! जानिए आखिर क्यों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगाए BCCI पर आरोप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगाए BCCI पर आरोप

Your paragraph text 4

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अर्थात् PCB ने BCCI को झूठा बताया है, “PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ़ कहा है की उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में भारतीय बोर्ड की तरफ़ से कोई सुचना नही मिली है”. नकवी के मुताबिक BCCI ने उन्हें नही बताया है की भारतीय क्रिकेट टीम इस इवेंट के लिए पाकिस्तान नही जाएगी.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इससे पहले भी गुरुवार को PCB सोर्सेस ने यह दावा किया था की भारत इस टूर्नामेंट के लिए हायब्रिड मॉडल सोच रहा है, वो अपने मैच दुबई में खेलना चाहता है यही मॉडल एशिया कप 2023 में भी अपनाया गया था जहां टीम इंडिया ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. PTI के मुताबिक 8 नवम्बर को BCCI के सोर्सेस ने बताया था की भारत ने ऑफिशियली PCB को बता दिया है की वो पाकिस्तान यात्रा नही करेंगे लेकिन कुछ समय बाद नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये इसे सिरे से नकार दिया है.

नकवी ने कहा

“अभी तक हमसे किसी ने भी हायब्रिड मॉडल की चर्चा नही की है, ना ही हमें इसके बारे में बात करने में इंटरेस्ट है, हम बीते कुछ सालों से लगातार बड़ा दिल दिखा रहे हैं और किसी को भी हर बार इसकी उम्मीद नही करनी चाहिए”.

नकवी ने आगे कहा

“जब भी हमें कुछ लिखित में मिलेगा, हम उसे सरकार तक ले जायेंगे और सरकार का जो भी फैसला होगा, हम उसे मानेंगे”.

इस मामले में जब PTI ने सीनियर BCCI सोर्सेस से बात की तो जवाब मिला

“हालात अब भी वही है. पाकिस्तान जाने या ना जाने का फैसला कभी भी BCCI का नही होता. ये सरकार की कॉल होती है. इस मामले में कोई बदलाव नही है हम पाकिस्तान नही जा रहे हैं.

BCCI की तरफ से आई सूचना पर जब नकवी से सवाल हुआ तब नकवी ने कहा

“जहां तक हमारी बात है, टूर्नामेंट अपने schedule के मुताबिक पाकिस्तान में हो रहा है और सारी टीम्स यहीं खेलेंगी बाकी सारे बोर्ड्स पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्साहित हैं. अगर हमें भारत की ओर से लिखित में कुछ भी मिलता है, तो मै इसे सबसे पहले सरकार और मिडिया के साथ शेयर करूँगा. अभी हम सारी टीम और सारे मैच होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं”.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment