BIG BASH LEAGUE का 28वां मैच MELBOURNE STARS (STA) और SYDNEY SIXERS (SIX) के बीच खेला जाएगा, जो कि भारतीय समय अनुसार दिनांक 09/01/25, 1:45 PM पर शुरू होगा। इस मैच को आप Disney+Hotstar पर लाइव देख सकते हैं। तो जानिए STA VS SIX मैच के लिए ड्रीम टीम प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग Xl, फेंटेसी टिप्स, पिच रिपोर्ट्स,औस्तन स्कोर, टॉप खिलाड़ी और मैच से जुड़ी अन्य जानकारी।
Match Details :-
Match | Melbourne Stars VS Sydney Sixers |
Date | 09/01/25 |
Time | 1:45 IST |
Venue | MCG |
Live Streaming | Disney+Hotstar |
Match No. | 28th |
पिच रिपोर्ट :- यह मुकाबला MELBOURNE CRICKET GROUND (MCG) में खेला जाएगा। इस ग्राउंड में टोटल 72 मैचें खोली गई है। जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं। वहीं दूसरी पाड़ी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 41 मुकाबलों को अपने नाम किया हैं। इस मैदान का औसतन स्कोर 158 का रहा हैं। टीमों के द्वारा 190 के पार का स्कोर 5 बार बनाया गया हैं।ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती हैं। स्पिन गेंदबाजों का कुछ खास प्रदर्शन इस मैदान पर नहीं देखा गया हैं। पहले 10 ओवर में खेल थोड़ा धीमा रहता हैं, और बल्लेबाजों को रन बटोरने में दिक्कत पैदा होती हैं। जैसे-जैसे खेल चलता जाता हैं, बल्लेबाजी करना सरल होते जाता हैं।
इस मैदान पर हुए हाल ही के मैचें :- BBL के इस सीजन में इस पिच पर 2 मुकाबले खेले गए हैं। पहला मुकाबला 18 दिसंबर 2024 (STA VS HEAT) को खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए MELBOURNE STARS की टीम ने 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 163 रनों लक्ष्य सामने रखा (162/6)। इस लक्ष्य को BRISBANE HEAT ने बड़े ही आसानी से 18.1 ओवर में ही चेज कर दिया (163/2)। वहीं दूसरे मैच की बात करें तो वह 4 जनवरी 2025 को RENEGADES और STARS के बीच हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RENEGADES की टीम ने 169 रनों का लक्ष्य STARA के सामने रखा। इस टारगेट को STARS ने दो गंदे रहते हुए चेज कर दिया 171/5(19.4)।
इस वेन्यू पर तेज गेंदबाजों ने कुल विकेट लिए हैं।वही स्पिन गेंदबाज की बात की जाए तो, स्पिनर्स ने कुल विकेट चटकाए हैं।इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीतने की संभावना अधिक रहती हैं।
मौसम का हाल :- MELBOURNE CRICKET GROUND का तापमान 29°C हैं। ह्यूमिडिटी 30% हैं और हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं। एयर क्वालिटी अच्छी हैं। थोड़े बहुत बादल आसमान में छाए हुए हैं और बारिश होने की संभावना केवल 10% हैं।
MELBOURNE STARS की संभावित प्लेइंग X l :-
- बेन डकेट
- टॉम रोजर्स
- सैम हार्पर
- डी लॉरेंस
- मार्कस स्टोइनिस
- ग्लेन मैक्सवेल
- एच कार्टब्राइट
- उस्मान मीर
- जोएल पेरिस
- पी सिडल
- एम स्टीकेट
SYDNEY SIXERS की संभावित प्लेइंग Xl :-
- जोश फिलीप
- जैम्स विंस
- कर्टिस पैटरसन
- मोइजेस हेनरिक्स
- जॉर्डन सिल्क
- जैक एडवर्ड्स
- एच केर
- बेन द्वारशूस
- सीन एबट
- अकील होसेन
- टॉड मर्फी
Head to Head :- दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से SIXERS ने 15 मुकाबले जीते हैं। वही THUNDERS ने8 बार ही जीत हासिल की हैं।
इस मैदान पर भी दोनों टीमें आपस में 11 बार भिड़ चुके हैं। इन 11 मुकाबलों में से SIXERS ने 7 और STARS ने 4 मुकाबले जीते हैं।यानी की SIXERS पलड़ा थोड़ा भारी रहा हैं। SIXERS ने अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया हैं।
टॉप खिलाड़ी और उनके रिसेंट फॉर्म :- बेन डकेट – 67, 0, 67, 68, 0, 107
मार्कस स्टोइनीस – 48+0W, 62*+0W, 22, 20+0W, 27+0W
ग्लेन मैक्सवेल – 20, 0, 6+0W, 32+0W, 15+1W, 21+0W
पी सिडल – 2W, 1W, 2W, 0W, 2W, 1W
जोश फिलीप- 6, 66*, 42, 35, 5, 25
जैम्स विंस- 11, 10, 101*, 13, 40
सीन एबट – 1W, 2W, 30+0W, 13+1W
जीत की संभावना :- इस मैच में SIXERS की जितने की संभावना अधिक हैं।
teampredict.in पर मिलेगी आपको क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी समस्त खबरें। क्रिकेट की हर छोटी-बड़ी अपडेट, लाइव स्कोर, फेंटेसी क्रिकेट टीप्स, और बहुत कुछ। हमारी टीम आपके लिए लाती हैं, Dream 11 फेंटेसी टीम के बेहतरीन सुझाव, खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्लेषण, पिच रिपोर्ट्स, कमाल के फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और मैच से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।