IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 सभी फ्रेंचाइजी टीम ने अपनी खिलाड़ियों का रिटेंशन लिस्ट जारी कर दिया है। अब सभी को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल फैंस के मन में मेगा ऑक्शन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रही है और जानना चाह रहे हैं कि आखिर आईपीएल 2025 का मेगा ऑप्शन कब और कहां होने वाला है।
अब तक मेगा ऑक्शन को लेकर कई सारे अफवाहें मार्केट में आ रही थी. लेकिन अब मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मेगा ऑक्शन के दिनांक की घोषणा कर दी गई है और यह भी बताया गया है कि किस शहर में किन खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। यदि आप भी मेगा ऑक्शन 2025 के दिनांक के बारे में डिटेल जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चले बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
IPL Mega Auction 2025 तारीख का हुआ घोषणा
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर आईपीएल का बर्निंग काउंसिल ने तारीखों का ऑफिशियल रूप से अनाउंसमेंट कर दिया है। जिसमें इस बार प्लेयर की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगी। 31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन के जाने वाले प्लेयर्स का नाम ऐलान कर दिया था। जिसके बाद कई बड़े नाम इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। इसमें सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 प्लेयर्स की जगह खाली है।
अगले तीन साल के लिए बनेगी टीम
आपको बता दूं कि मेगा ऑक्शन का आयोजन आईपीएल में हर 3 साल बाद किया जाता है। जिसमें सभी टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलते हैं। इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होने के बाद अब साल 2017 में खेले जाने वाले आईपीएल सीजन के बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।
इसमें सभी टीमों को इस बार ऑप्शन से पहले 120 करोड़ का पर्स मिला था। जिसमें रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के बाद सभी के पैसे कम जरूर हुए हैं। जिसमें ऑप्शन के समय सबसे ज्यादा पर्स के साथ पंजाब किंग्स की टीम आएगी जिनके पास अभी 110.5 करोड रुपए हैं।
इसे भी पढ़ें: धोनी IPL 2025 से लेंगे संन्यास? CSK के सीईओ ने दिया बड़ा अपडेट
मैं दीपक सिंह अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.