IPL 2025 के 18वें सीजन का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विरुद्ध खेलने वाली हैं। बेंगलुरु को अगर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप 2 पर बने रहना है तो उनके लिए आज का मैच जितना बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्लेऑफस में जो भी टीमें प्वाइंट्स टेबल पर 1 और 2 पोजीशन पर रहती है, उन दो टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं। इसलिए RCB आज का मैच हैदराबाद के खिलाफ जीत कर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप 2 में रहना चाहेंगे। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफस की रेस से एलिमिनेट हो चुकी हैं। अब यह देखना मजेदार होगा कि RCB हैदराबाद के खिलाफ अपना 9वां जीत दर्ज कर सकती है या नहीं।
मैच | RCB vs SRH |
स्थान | एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ |
दिनांक | 23/05/25 |
IPL 2025 RCB vs SRH Dream11 Prediction in Hindi :- IPL 2025 का 65वां मैच गुरुवार, 23 मई, 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम साढ़े सात बजे (7:30 PM) एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला था, लेकिन बारिश होने के कारण इस मैच का स्थांतरित कर दिया गया। अब यह मैच लखनऊ में खेला जाने वाला हैं।
एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट :- एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए बैलेंस पीच हैं। पिच का सर्फेस थोड़ा सा धीमा दिखा हैं। ड्राई सर्फेस और बड़ी बाउंड्रीज होने के कारण स्पिन गेंदबाज गेम में आ रहे हैं। स्पिन गेंदबाजों को पिच से अच्छी टर्न और बाउंस प्राप्त हुई हैं। तेज गेंदबाजों के लिए भी पिच के सर्फेस से थोड़ी मदद हैं। जो तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में थोड़ा मिश्रण करते है वे इस पिच पर असरदार साबित होते हैं। शुरुआती ओवरों में अगर बल्लेबाज थोड़ा समय लेकर खेल तो वे बड़े रन स्कोर कर सकते हैं। डीयू फैक्टर होने के कारण कोई भी कप्तान टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कर सकते हैं।
एकाना क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड रिपोर्ट :- मौजूदा सीजन इस मैदान में अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से पहले पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल 1 ही मुकाबला जीता है, और चेज करते हुए टीमों ने 5 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान में पहले पारी का औसतन स्कोर 181 रनों का हैं। पिछले 5 मुकाबलों कुल 63 विकेट्स प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 37 विकेट्स तेज गेंदबाजों के हैं और 22 विकेट्स स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए हैं।

RCB vs SRH हेड-टू-हेड :- दोनों ही टीमों के बीच IPL में अभी तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से ने RCB 11 मुकाबले और SRH ने 13 मुकाबले जीते हैं।
मैच खेले | SRH की जीत | RCB की जीत |
24 | 13 | 11 |
RCB की प्लेइंग Xl (जानिए कौन कौन है प्लेइंग Xl का हिस्सा) :- रजत पाटीदार के उंगली में चोट लगने के कारण वे पिछले मुकाबले में रूल्ड आउट हो गए थे और चोट के कारण आज के मुकाबले में भी पाटीदार नहीं खेलेंगे। रजत पाटीदार के ना खेलने के कारण जितेश शर्मा आज के मुकाबले में कप्तानी करेंगे। पारी को धुआंदार शुरुआत देने विराट कोहली और इंग्लिश बल्लेबाज फिल सॉल्ट आएंगे, और मिडिल ऑर्डर में गति प्रदान करते हुए हमें मयंक अग्रवाल, स्वस्तिक चिकारा और टीम डेविड नजर आयेंगे। पारी के अंत में रोमारियो शैफर्ड से धुआंदार फिनिश की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी की बागडोर लूंगी एनगिढ़ी, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा और यश दयाल के ऊपर रहने वाला हैं।
RCB की संभावित प्लेइंग Xl :- फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा © (wk), स्वस्तिक चिकारा, रोमारियो शैफर्ड, टीम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लूंगी एनगिढ़ी, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा (इंपैक्ट)।
SRH की प्लेइंग Xl (जानिए कौन कौन खिलाड़ी है प्लेइंग Xl का हिस्सा) :- SRH की कप्तानी पेट कमिंस करेंगे। ट्रैविस हेड आज का मुकाबला नहीं खेलेंगे और उनकी जगह पारी की शुरुआत करने ईशान किशन और अभिषेक शर्मा आयेंगे। मिडिल ऑर्डर में सचिन बेबी, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी का भार पेट कमिंस और हर्षल पटेल के ऊपर रहने वाला हैं।
SRH की संभावित प्लेइंग Xl :- ईशान किशन (WK), अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कुशल मेंडिस, पेट कमिंस (c), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जिशान अंसारी ईशान मलिंगा (IMP)।
RCB vs SRH Dream11 के टॉप खिलाड़ी (जानिए कौन से ऐसे खिलाड़ी बन सकते है आपके लिए गेम चेंजर) :-
विकेटकीपर – ईशान किशन, जितेश शर्मा, फिल सॉल्ट और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज – विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, टीम डेविड और नीतीश कुमार रेड्डी।
ऑल-राउंडर – अभिषेक शर्मा, क्रुणाल पंड्या रोमारियो शैफर्ड और हर्ष दुबे।
गेंदबाज – पेट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, लूंगी एनगिढ़ी, हर्षल पटेल और सुयश शर्मा।
RCB vs SRH Dream11 टीम सुझाव (जानिए कैसी रहने वाली है आज की ड्रीम टीम ) :-
विकेटकीपर :- हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन।
बल्लेबाज :- विराट कोहली (c), मयंक अग्रवाल और टीम डेविड।
ऑल-राउंडर :- क्रुणाल पंड्या, अभिषेक शर्मा (vc) और हर्ष दुबे।
गेंदबाज :- भुवनेश्वर कुमार, पेट कमिंस और हर्षल पटेल।
