IPL 2025 के 18वें सीजन का 62वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) राजस्थान रॉयल्स (RR) के विरुद्ध खेलने वाली हैं। हालांकि दोनों ही टीम में प्लेऑफस की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन आज का मुकाबला दोनों ही टीमें अपने आत्म सम्मान के लिए खेलेंगे। प्वाइंट्स टेबल पर फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स 10वें पायदान पर है और राजस्थान रॉयल्स 9वें पायदान पर हैं। दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में 10वें पर नहीं होना चाहेंगी। आज का मुकाबला दोनों ही टीमें जीत कर अपने फैंस मनोबल को बढ़ाना चाहेगी।

मैच | CSK vs RR |
स्थान | अरुण जेटली स्टेडियम, न्यू दिल्ली |
दिनांक | 20/05/25 |
IPL 2025 CSK vs RR Dream11 Prediction in Hindi :- IPL 2025 का 61वां मैच सोमवार, 19 मई, 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, न्यू दिल्ली में खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई में खेला जाने वाला था परंतु ब्रेक के बाद IPL के नए शेड्यूल के मुताबिक यह मैच चेन्नई के जगह न्यू दिल्ली में खेला जाएगा।
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट :- अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पिछले मैच में काफी अच्छी दिखी थी। पिछले मुकाबले में केवल 3 ही विकेट्स गिरे थे। बल्लेबाजो के लिए पिच बहुत अच्छी रही थी। आज के मैच में पिच थोड़ी सी धीमी होने की संभावना हैं। पिच में थोड़े बहुत घास भी देखने को मिलेंगे। पिच धीमा होने के कारण स्पिन गेंदबाज गेम में आ सकते हैं। स्पिन गेंदबाजों को पिच से ग्रिप मिलेगी जिसके कारण उनकी गेंद अच्छी टर्न होते हुए दिखेंगी। अच्छी टर्न और बाउंस मिलने से स्पिन गेंदबाज विकेट्स चटका सकते हैं। तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों में स्विंग और मूवमेंट मिलने की संभावना हैं। पिछले 10 मुकाबलों में पहले पारी का औसतन स्कोर 216 रनों का है। बाउंड्रीज छोटी होने के कारण बल्लेबाज आज के मैच में भी चौके छक्के की बरसात करेंगे। बल्लेबाजों से आज भी बड़े रन स्कोर करने की आशा रहेगी। डीयू फैक्टर होने के कारण चेज करना आसान साबित होगा और टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
CSK vs RR मैच ग्राउंड रिपोर्ट :- IPL 2024 में इस मैदान में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से पहले पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबला जीता है, और चेज करते हुए टीमों ने 2 मुकाबले जीते हैं। और 1 मुकाबला टाई हुआ हैं। इस मैदान में पहले पारी का औसतन स्कोर 191.60 रनों का हैं। पिछले 5 मुकाबलों में गेंदबाजों ने कुल 57 विकेट्स चटके हैं। जिसमें से 21 विकेट्स तेज गेंदबाजों के हैं और 27 विकेट्स स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए हैं।
CSK vs RR हेड-टू-हेड :- दोनों ही टीमों के बीच IPL में अभी तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से CSK ने 16 मुकाबले और RR ने 14 मुकाबला जीता हैं। परंतु इस साल हुए पिछले हेड-टू-हेड मुकाबले में RR जीती हैं।
मैच खेले | CSK की जीत | RR की जीत |
30 | 16 | 14 |
RR की प्लेइंग Xl (जानिए कौन से खिलाड़ी है प्लेइंग Xl का हिस्सा) :- दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि पिछले कुछ मुकाबलों से संजू सैमसन चोटिल थे लेकिन अब ठीक हो चुके और खेल रहे हैं। पिछले मुकाबले में भी वे खेले थे। संजू सैमसन की वापसी होने के कारण अब फिर से टीम की कप्तानी वह करेंगे। पारी की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी करने आयेंगे। मिडिल ऑर्डर में गति प्रदान करने कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग और ध्रुव जुरैल आयेंगे। शिमरॉन हेटम्यर से पारी के अंत में अच्छी फिनिश की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी का भार क्विन मफ़ाका और वाणिंदु हसरंगा के ऊपर रहने वाली हैं।
RR की संभावित प्लेइंग Xl :- यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (c) (wk), रियान पराग , ध्रुव जुरैल, शिमरोन हेटम्यर, शुभम दुबे(IMP), वाणिंदु हसरंगा, क्विन मफ़ाका, तुषार देशपांडे, आकाश माधवाल, फ़ज़लहक़ फारूकी।
CSK की प्लेइंग Xl (जानिए कौन से खिलाड़ी है टीम का हिस्सा) :- ऋतुराज गायकवाड़ को चोट लगने के कारण वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जिसके कारण CSK की कप्तानी वापस से लेजेंडरी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई हैं। टीम के लिए ओपन करने डेवन कॉन्वे और आयुष म्हात्रे आयेंगे। मध्यम क्रम में उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा और डेवल्ड ब्रेविस से पारी को गति प्रदान करने की उम्मीद हैं। पारी को फिनिश करने महेंद्र सिंह धोनी आयेंगे। गेंदबाजी का भार खलील अहमद और रवीचंद्रन अश्विन के ऊपर रहने वाला हैं।
CSK की संभावित प्लेइंग Xl :- डेवन कॉन्वे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे(इंपैक्ट), महेंद्र सिंह धोनी (wk) (c), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कमबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, माथीशा पथीराना।

RR vs CSK Dream11 के टॉप खिलाड़ी (जानिए कौन से ऐसे खिलाड़ी बन सकते है आपके लिए गेम चेंजर) :-
विकेटकीपर – उर्विल पटेल, डेवन कॉन्वे, संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल।
बल्लेबाज – आयुष म्हात्रे, यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और डेवल्ड ब्रेविस।
ऑल-राउंडर – रवींद्र जडेजा, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन और वाणिंदु हसरंगा।
गेंदबाज – नूर अहमद, खलील अहमद, माथीशा पथीराना और क्वीना मफ़ाका।
CSK vs RR Dream11 टीम सुझाव (जानिए क्या और कैसी रहने वाली है आज की ड्रीम टीम) :-
विकेटकीपर :- संजू सैमसन और डेवन कॉन्वे (c)।
बल्लेबाज :- यशस्वी जायसवाल, डेवल्ड ब्रेविस और आयुष म्हात्रे।
ऑल-राउंडर :- रविचंद्रन अश्विन, वाणिन्दु हसरंगा और रियान पराग (vc)।
गेंदबाज :- खलील अहमद, नूर अहमद और माथीशा पथीराना।
