IPL 2025 के 18वें सीजन का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के लिए जितना बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर लखनऊ हैदराबाद के खिलाफ आज के मुकाबले में हारती है तो उनके क्वालिफिकेशन की उम्मीद खत्म हो जाएगी। तो क्वालिफिकेशन की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ सुपर जॉइंट्स को आज का मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ जितना ही पड़ेगा। बात करें हैदराबाद की तो सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसके कारण हैदराबाद क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर हो चुकी है।

मैच | LSG vs SRH |
स्थान | एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ |
दिनांक | 19/05/25 |
IPL 2025 RCB vs KKR Dream11 Prediction in Hindi :- IPL 2025 का 61वां मैच सोमवार, 19 मई, 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 PM एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यह मैदान लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है, और वे इस मैदान को भली-भांति जानते हैं।
LSG vs SRH पिच रिपोर्ट :- एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए ही चुनौती पूर्ण हैं। पिछले कुछ सालों तक यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नहीं मानी जाती थी, लेकिन इस साल पिच में सुधार करने के कारण बल्लेबाज अच्छे रन स्कोर कर पा रहे हैं। अब यह पिच बल्लेबाजी के लिए पहले से बेहतर हो चुकी हैं। बाकी मैदान जहां गेंदबाजों से अधिक बल्लेबाजों के लिए मदद है, इस मैदान पर गेंदबाज के लिए भी मदद उपलब्ध हैं। गेंदबाज इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखे हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग और मूवमेंट मिलती हैं। वही बाउंड्रीज बड़ी होने के कारण स्पिन गेंदबाज हो को भी विकेट्स प्राप्त होती हैं। स्पिन गेंदबाजों को अच्छा टर्न और बाउंस मिलता हैं। डीयू फैक्टर होने के कारण कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता हैं। आज का यह मुकाबला, टक्कर का मुकाबला होने की उम्मीद हैं।
LSG vs SRH मैच ग्राउंड रिपोर्ट :- IPL 2024 में इस मैदान में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से पहले पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 मुकाबला जीता है, और चेज करते हुए टीमों ने 4 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान में पहले पारी का औसतन स्कोर 175.8 हैं। पिछले 5 मुकाबलों में गेंदबाजों ने कुल 52 विकेट्स चटके हैं। जिसमें से 31 विकेट्स तेज गेंदबाजों के हैं और 19 विकेट्स स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए हैं।

LSG vs SRH हेड-टू-हेड :- दोनों ही टीमों के बीच IPL में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से LSG ने 4 मुकाबले और SRH ने 1 मुकाबला जीता हैं।
मैच खेले | LSG की जीत | SRH की जीत |
5 | 4 | 1 |
LSG की प्लेइंग Xl जानिए (कौन कौन है प्लेइंग Xl का हिस्सा) :- LSG की कप्तानी इस सीजन ऋषभ पंत के हाथों सौंपी गई हैं। हालांकि ऋषभ पंत के नेतृत्व में भी टीम उतना अच्छा नहीं कर पाई है और अभी तक इस सीजन ऋषभ पंत ने भी अपने बल्ले से कुछ खास नहीं किया हैं। टीम के लिए ओपन करने एडन मार्करम और मिचेल मार्श आयेंगे। मिडिल ऑर्डर में गति निकोलस पूरन, आयुष बडोनी और ऋषभ पंत प्रदान करेंगे। गेंदबाजी का बोझ आवेश खान और रवि बिश्नोई के ऊपर रहने वाला हैं।
LSG की संभावित प्लेइंग Xl :- एडन मार्करम, मिचेल मार्श(IMP), निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (WK) (c), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर/विलियम ओ रुड़क, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह।
SRH की प्लेइंग Xl (जानिए कौन कौन खिलाड़ी है प्लेइंग Xl का हिस्सा) :- SRH की कप्तानी पेट कमिंस करेंगे। ट्रैविस हेड आज का मुकाबला नहीं खेलेंगे और उनकी जगह पारी की शुरुआत करने ईशान किशन और अभिषेक शर्मा आयेंगे। मिडिल ऑर्डर में सचिन बेबी, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी का भार पेट कमिंस और हर्षल पटेल के ऊपर रहने वाला हैं।
SRH की संभावित प्लेइंग Xl :- ईशान किशन (WK), अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कुशल मेंडिस, पेट कमिंस (c), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जिशान अंसारी ईशान मलिंगा (IMP)।
LSG vs SRH Dream11 के टॉप खिलाड़ी :-
विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, निकोलस पूरन और ऋषभ पंत।
बल्लेबाज – मिचेल मार्श, आयुष बडोनी और नीतीश कुमार रेड्डी ।
ऑल-राउंडर – एडन मार्करम और अभिषेक शर्मा।
गेंदबाज – पेट कमिंस, हर्षल पटेल, आवेश खान और दिग्वेश राठी।
LSG vs SRH Dream11 टीम सुझाव (जानिए कौन से ऐसे खिलाड़ी बन सकते है आपके लिए गेम चेंजर) :-
विकेटकीपर :- निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन।
बल्लेबाज :- मिचेल मार्श, आयुष बडोनी और नीतीश कुमार रेड्डी।
ऑल-राउंडर :- एडन मार्करम (c) और अभिषेक शर्मा (vc)।
गेंदबाज :- पेट कमिंस, हर्षल पटेल और दिग्वेश सिंह।
