इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिससे कुछ टीमें चिंता में हैं और कुछ टीमों का मैनेजमेंट खुशी से झूम रहा है, जो अपनी तैयारी में व्यस्त हैं और आईपीएल 2025 के लिए रणनीति बना रहे हैं। इसी बीच, खबर आ रही है कि CSK रविंद्र जडेजा और शिवम दूबे को रिलीज़ कर सकती है, जो टीम के भविष्य की योजनाओं को प्रभावित कर सकता है। आइये, इस खबर की पूरी जानकारी विस्तार से जानते है।
IPL 2025: शिवम दुबे और जडेजा की हुई CSK से छुट्टी
दोस्तों इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है जिसमे से 3 भारतीय और 1 विदेशी हो सकता है इसी बिच यह खबर आ रही है की CSK शिवम् दुबे और रविंद्र जडेजा को रलीज़ कर सकती वैसे अगर CSK टीम में यह दो खिलाड़ियों का काफी समय से योगदान है पर इस बार ऑक्शन के रूल के मुताबिक सभी टीमों को बदलाव करने पड़ेंगे वैसे CSK ऋतुराज गायकवाड़ , माधीशा पथिराना , मुस्तफीजुर रहमान और यदि धोनी आईपीएल 2025 का सीजन खेलते है तो यह सम्भावना है की यह चार खिलाडी रिटेन हो सकते है ।
इसे भी पड़े : Team India के लिए कब तक खेलेंगे virat kohli और rohit sharma, खुल गया दोनों का प्लान
शिवम दुबे जा सकते है KKR में
दोस्तों CSK शिवम दुबे को रिटेन नहीं करती है तो KKR शिवम दुबे पर अपना दाव लगा सकती है पीछे 8 महीनो में शिवम दुबे ने डोमेस्टिक क्रिकेट और international क्रिकेट में बहुत नाम कमाया है और 2024 का आईपीएल सीज़न KKR ने जीत लिया है अगर शिवम दुबे KKR में आटे है तो टीम एक मज़बूत टीम बन जाएगी ।
इसे भी पड़े : IPL 2025 को लेकर RR ने अपने सभी Overseas खिलाड़ियों की रिलीज लिस्ट जारी की
जडेजा को बुला रही है GT
गुजरात टाइटंस हमेशा से चाहती है की उनकी टीम में रविंद्र जडेजा खेले क्योकि रविंद्र जडेजा का होम ग्राउंड गुजरात ही है गुजरात टेटनस ने अभी तक आईपीएल की 1 ही ट्रॉफी जीती है और CSK ने 5 जिसमे से 2023 की ट्रॉफी जितने का श्रेय रविंद्र जडेजा को ही जाता है क्योकि इन्होने लास्ट 2 बॉल में 10 रन बना कर CSK को अपनी 5 वि ट्रॉफी जीतवायी थी । अब यह कहा जा रहा है की अगर CSK जड्डू जो रिटेन नहीं करती है तो गुजरात टाइटंस रविंद्र जडेजा को खरीद सकती है ।
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है