IPL 2025 के 18वें सीजन का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद हैं, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है और वह दूसरी जीत की ओर की तलाश में हैं। दोनों ही टीमों के पास एक नया कप्तान उपलब्ध है जो इस सीजन बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं।

मैच | RCB vs GT |
दिनांक | 02/04/25 |
स्थान | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू |
IPL 2025 RCB vs GT Dream11 Prediction in Hindi :- IPL 2025 का 14वां मैच बुधवार, 2 अप्रैल, 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। IPL 2025 के इस सीजन का यह पहला मुकाबला है जो चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं। आज का मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला हैं क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर आई हैं। तो अब यह देखना दिलचस्ब होगा कि RCB अपना जीत का सिलसिला जारी रख पाती है या नहीं।
RCB vs GT पिच रिपोर्ट :- दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह ग्राउंड RCB का होम ग्राउंड हैं। इस मैदान की पिच बिल्कुल सपाट हैं। बल्लेबाजों को इस ग्राउंड में बल्लेबाजी करने में बेहद आनंद आता है क्योंकि ये पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी हैं। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों द्वारा अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता हैं। खेल के शुरुआती ओवरों में गेंद स्विंग और मूव होते हुए नजर आ सकती हैं। हालांकि स्पिन गेंदबाजों के लिए इस विकेट पर कुछ खास मदद नहीं हैं, परंतु जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा, वैसे ही स्पिन गेंदबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। ड्यू होने के कारण कोई भी कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती हैं। आज का मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता हैं। आमतौर पर बोला जाए तो इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा।
RCB vs GT ग्राउंड रिपोर्ट :- चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में कुल 95 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 50 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान में पहले पारी में औसतन स्कोर 168 का हैं।
IPL 2024 में इस ग्राउंड पर कुल 7 मुकाबले खेले गए थे, जिनमें से पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मुकाबला और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम में 3 मुकाबला जीते थे।

RCB की प्लेइंग Xl (जानिए कौन कौन है प्लेइंग Xl का हिस्सा) :- RCB के पास रजत पाटीदार के रूप में एक नया कप्तानी हैं। पारी को धुआंदार शुरुआत देने विराट कोहली और फिल सॉल्ट आएंगे, और मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और टीम डेविड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हैं। गेंदबाजी की बागडोर जोश हैज़लवुड और क्रुणाल पंड्या के ऊपर रहने वाला हैं।
RCB की संभावित प्लेइंग Xl :- विराट कोहली, फिल सॉल्ट (WK), रजत पाटीदार ©, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिक दर सलाम, सुयश शर्मा, जोश हैज़लवुड, यश दयाल।
GT की प्लेइंग Xl (जानिए कौन कौन है प्लेइंग Xl का हिस्सा) :- GT का नेतृत्व शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे। पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और जोश बटलर करने आयेंगे। मिडिल ऑर्डर में साईं सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, और अनुज रावत से धुआंदार बल्लेबाजी की उम्मीद हैं। गेंदबाजी की बागडोर मोहम्मद सिराज और राशिद खान संभालेंगे।
GT की संभावित प्लेइंग Xl :- शुभमन गिल ©, जोश बटलर (WK), साईं सुदर्शन, अनुज रावत, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साईं किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

RCB VS GT हेड-टू-हेड :- दोनों ही टीमों के बीच IPL में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से RCB 3 मुकाबले और GT 2 मुकाबले जीते हैं।
RCB vs GT Dream11 के टॉप खिलाड़ी :-
विकेटकीपर – जॉश बटलर और जितेश शर्मा।
बल्लेबाज – विराट कोहली, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार और टीम डेविड।
ऑल-राउंडर – क्रुणाल पंड्या, लियम लिविंगस्टोन।
गेंदबाज – मोहम्मद सिराज, जोश हैज़लवूड, साई किशोर, राशिद खान और सुयश शर्मा।
RCB vs GT Dream11 टीम सुझाव (:-
विकेटकीपर :- जोश बटलर और फिल सॉल्ट।
बल्लेबाज :- विराट कोहली, रजत पाटीदार, शुभमन गिल और साई सुदर्शन।
ऑल-राउंडर :- क्रुणाल पंड्या।
गेंदबाज :- जोश हैज़लवूड, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और साई किशोर।
