IPL 2025, चेन्नई सुपर किंग्स जो की आईपीएल की एक सफल टीम है इस टीम ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हुई है । इस टीम की कप्तानी 2023 तक MS DHONI ने करी थी उसके बाद 2024 की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को दे दी गई थी 2025 आईपीएल में मेगा ऑक्शन के दौरान CSK RCB के एक खिलाडी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है आइये पूरी खबर पड़े
IPL 2025: RCB के इस खिलाड़ी को खरीदना चाहती है CSK
दोस्तों आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है इस मेगा ऑक्शन के दौरान CSK अपनी टीम में RCB के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है दोस्तों सिराज वैसे तो RCB से काफी समय से जुड़े है लेकिन अगर RCB उन्हें 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान रिटेन नहीं करती है तो CSK उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही ड्राफ्ट में बीके कुछ बड़े खिलाड़ी
CSK क्यों चाहती है इन्हे टीम में लेना
दोस्तों आप के मन में सवाल उठ रहा होगा की CSK के पास पहले से बॉलिंग लाइनअप मज़बूत है लेकिन 2025 आईपीएल के दौरान सभी टीमों को नई टीम बनानी होगी 2025 आईपीएल में सिर्फ 4 खिलाडी ही रिटेन होंगे उसके तहत अगर CSK 3 बैट्समैन और एक बॉलर को रिटेन करती है तो उनके पास अनुभवी बॉलर नहीं होंगे ।
2025 आईपीएल में मोह्हमद सिराज को CSK अच्छे दामों में ऑक्शन में खरीद सकती है क्योकि सिराज T20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म करते है उसके साथ साथ आईपीएल में भी RCB के लिया अच्छा परफॉरमेंस देते है ।
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए इस तारीख को शुरू होगा रिटेंशन प्रोसेस
कौन होगा CSK का कप्तान
दोस्तों आईपीएल में CSK का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया था लेकिन खबरे आ रही है की अगर CSK ऋतुराज को रिटेन नहीं करती है तो CSK का नया कप्तान कौन होगा । अगर CSK ऋतुराज को रिटेन नहीं करती है तो CSK का नया कप्तान संभावित रविंद्र जडेजा को बनाया जा सकता है । वैसे तो खबरों की मने तो ऋतुराज को CSK रिटेन करना चाहेगी ।
इसे भी पड़े : Team India के लिए कब तक खेलेंगे virat kohli और rohit sharma