कोहली से निकले आगे बाबर आज़म तोड़ दिया सतको का विराट रिकॉर्ड आपने सही सुना है पाकिस्तान के one day कप्तान बाबर आज़म के लिए हालत बदलते हुए नज़र आ रहे है उनके भी अच्छे दिन लौटते हुए नज़र आ रहे है भले हि बाबर आज़म का पिछला कुछ वक़्त अच्छा न रहा हो उनकी फॉर्म उनके बल्ले से रूठी हुई हो लेकिन बाबर आज़म ने अब एक बार फिर न सिर्फ फॉर्म में वापसी कि है बल्कि क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली के भी एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है
लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान बाबर आज़म ने शानदार ढंग से फॉर्म में वापसी
पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान बाबर आज़म ने शानदार ढंग से फॉर्म में वापसी कि है पाकिस्तान में जारी चैंपियंस कप में बाबर आज़म ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक बना दिया है बाबर आज़म चैंपियंस कप में स्टेलियंस टीम कि तरफ से खेलते है स्टेलियंस टीम के लिए ही उन्होंने शतक बनाते हुए विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है
इसे भी पड़े : ICC की नयी रैंकिंग आई इन 5 धुरंधरों ने तबाही मचाई
30 शतक लगाने का रिकॉर्ड हो चूका है
दरअसल अब बाबर आज़म के नाम लिस्ट है क्रिकेट यानी कि 50 ओवेरो के घरेलु क्रिकेट फॉर्मेट के टूर्नामेंट में सबसे कम परियो में 30 शतक लगाने का रिकॉर्ड हो चूका है इसके पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 199 परियो में 30 शतक लगाए लेकिन अब बाबर आज़म ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 180 परियो में हि तोड़ दिया है
बल्ललेबाजी करने का फैसला लिया
बात करे चैंपियंस कप के मुकाबले कि तो फैसलाबाद में स्टेलियंस और डॉल्फिन्स के बिच मुकाबला खेला गया इस दौरान स्टेलियंस के कप्तान मोहम्मद हरिस ने टॉस जीता और पहले बल्ललेबाजी करने का फैसला लिया टीम कि सुरुआत अच्छी रही फिर विकेट गिरने के बाद बाबर आज़म आए
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए MI का नया कप्तान ये खिलाडी बन सकता है,
बाबर आज़म ने
रन | 104* |
गेंद | 100 |
4/6 | 7/3 |
पाकिस्तान के लिए फ्य्देमंद साबित हो सकता है
अब जब इंग्लैंड कि टीम पाकिस्तानी दौरे में आ रही है तो बाबर आज़म का इस तरह से फॉर्म में आना कही न कही पाकिस्तान के लिए फ्य्देमंद साबित हो सकता है हलाकि इंग्लैंड कि टीम पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आ रही है लेकिन कुछ महीनो में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है तो ऐसे में बाबर आज़म कि इस तरह से हुई फॉर्म में वापसी कही न कही पाकिस्तान कि टूटती उम्मीद को एक नया सहारा जरुर देगी