न्यू-ज़ीलैण्ड के खिलाफ 3-0 से मिली हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 पर निर्भर है क्योंकि इसी सिरीज़ से भारत के लिए WTC फाइनल में जगह बनाने का रास्ता यह तय होगा…बुमराह को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रचा षड़यंत्र
भारत इस सिरीज़ में एक भी मैच नही हारना चाहेगी यह सिरीज़ अब भारत के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गयी है और ऐसे में टीम इंडिया की बहुत सारी उम्मीदें टिकी होंगीं स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पर लेकिन कंगारुओं ने तो पहले से ही उनके साथ खेल कर दिया है. जानिए BGT में कैसी रहेगी बुमराह के खिलाफ कंगारुओं की Strategy
बुमराह को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रचा षड़यंत्र
न्यू-ज़ीलैण्ड के पूर्व पेसर साइमन ड्यूल की मानें तो ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह को ध्यान में रखकर ही Scheduling की है और इसके चलते टीम इंडिया को समस्या होने वाली है. बता दें की इस सिरीज़ की शुरुआत 22 नवम्बर से होगी. कीवी टीम से मिली हार के बाद अब टीम इंडिया बहुत प्रेशर में हैं तो वहीँ साइमन ड्यूल की यह बात इनका प्रेशर बड़ा ही देगी.
दरअसल, Jio सिनेमा से बात करते हुए साइमन ड्यूल ने कहा-
“ऑस्ट्रेलिया ने Scheduling बहुत स्मार्ट तरीके से की है, उन्हें पता है की इस सिरीज़ में फॉर्म वगैरह देखते हुए बल्लेबाज़ बहुत अहम् होंगे लेकिन उनके लिए बसे बड़ा खतरा जसप्रीत बुमराह रहेंगे इसलिए उन्होंने पहले 3 टेस्ट में हार्ड और फ़ास्ट पिच वाले मैदान चुने हैं और पिंक बॉल टेस्ट भी है ही. वोह बुमराह को थकाना चाहते हैं. वो उन्हें पर्थ की गर्मी में थाकयेंगे जहाँ बुमराह को बहुत सारे ओवर्स डालने होंगे फिर उन्हें एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में बहुत सारे ओवर्स डालने होंगे”.
ड्यूल ने आगे कहा-
“और फिर आपको ब्रिस्बेन जाना हैं, जहाँ सीमर्स अछ्हा करते हैं, तो हम पहले 2-3 टेस्ट में बुमराह को ख़ूब मेहनत करते हुए देखेंगे. पक्की बात यह है की वह बहुत सारे ओवर्स डालेंगे और फिर टीम इंडिया को बदलाव करना होगा उन्हें किसी और के भरोसे जाना होगा. इसलिए मैं सोचता हूँ की ऑस्ट्रेलिया की और से शेड्यूलिंग बहुत स्मार्ट रही है क्यूंकि वो अक्सर पर्थ से किसी टेस्ट की शुरुआत नही करते हैं”.
आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया में बुमराह का रिकार्ड बेहतरीन है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 7 मैचों 32 विकेट चटकाए हैं. वर्ष 2018 -19 में जब टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सिरीज़ जीती थी तब बुमराह ने 4 मैच में 21 विकेट निकले थे. छोटे के चलते मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया टूर पर नही जा रहे हैं ऐसे में सबकी निगाहें जसप्रीत बुमराह पर टिकी रहेगी.
I’m a cricket enthusiast and content writer, sharing my love for the game through articles on my WordPress blog. Join me as I explore the latest news, insights, and stories from the world of cricket!