डब्लूटीसी के फाइनल में Team India कैसे जाएगी, यह सवाल हर क्रिकेट फैन के जहन में लगातार उठ रहा है। चलिए इस पर पूरी तरह से बात करते हैं और समझते हैं कि इंडियन टीम का डब्लूटीसी के फाइनल में एंट्री का रास्ता कैसे बन सकता है।
4-1 से जीतने पर क्या होगा?
देखिए, पांच मैचों टेस्ट सीरीज में अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं, और फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अगर यह सीरीज 4-1 से खत्म होती है, यानी कि Team India अगले तीन मैच जीत जाती है, तो टीम डायरेक्ट डब्लूटीसी के फाइनल में चली जाएगी। इसमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी, और परसेंटेज का कोई इशू नहीं आएगा। इस स्थिति में टीम चौड़े में WTC फाइनल में जगह बनाएगी।
3-1 से सीरीज जीतने पर क्या होगा?
अब मान लीजिए कि Team India 3-1 से सीरीज जीतती है, यानी अगले तीन मैचों में से दो जीतती है और एक ड्रॉ हो जाता है। तब भी इंडियन टीम बड़ी आसानी से डब्लूटीसी के फाइनल में एंट्री कर लेगी। Indian Team को इस स्थिति में भी किसी अन्य टीम के प्रदर्शन पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।
इसे भी पड़े : IPL Mega Auction 2025 में ये 5 खिलाड़ी बने करोड़पति
3-2 से सीरीज खत्म होने पर?
अगर यह सीरीज 3-2 से खत्म होती है, यानी इंडियन टीम अगले तीन मैचों में से दो हार जाती है और एक जीतती है, तब भारत को श्रीलंका की मदद की जरूरत होगी। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को एक मैच हराना होगा। इस स्थिति में इंडिया का परसेंटेज 58.8 रहेगा और ऑस्ट्रेलिया का परसेंट 57 से नीचे होगा।
अगर सीरीज 2-2 से ड्रॉ होती है?
अब अगर सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाती है, यानी अगले तीन मैचों में एक इंडिया जीतती है, एक ऑस्ट्रेलिया जीतती है और एक ड्रॉ होता है, तो Team India को फिर से श्रीलंका की मदद की जरूरत होगी। इस स्थिति में श्रीलंका को अपनी सीरीज 1-0 या 2-0 से जीतनी होगी। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया उस सीरीज में एक भी मैच जीत गया, तो इंडिया के लिए WTC फाइनल का सपना टूट सकता है।
क्या होगा अगर Team India सीरीज हारती है?
अगर इंडियन टीम यह सीरीज हार जाती है, तो डब्लूटीसी के फाइनल में जाने का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा। सीरीज ड्रॉ होने पर भी रास्ते काफी मुश्किल हो जाएंगे।
साफ है कि Team India के पास अपने दम पर WTC फाइनल में जगह बनाने के मौके हैं। अगर टीम 4-1 या 3-1 से सीरीज जीतती है, तो कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन अगर टीम सीरीज 3-2 से खत्म करती है या ड्रॉ पर पहुंचती है, तो श्रीलंका की मदद की जरूरत होगी। फिलहाल उम्मीद यही है कि Team India बाउंस बैक करेगी, ऑस्ट्रेलिया को हराएगी, और शानदार तरीके से फाइनल में एंट्री करेगी।
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है