आईपीएल 2025 से पहले रिटेंशन की लिस्ट अब सभी टीमो की तरफ से देखने को मिलने वाली है वही ये बात भी की जा रही थी की इस बार मेगा ऑक्सन नही बल्कि मिनी ऑक्सन देखने को मिल सकता है लेकीन अब BCCI ने भी साफ कर दिया है की इस बार मेगा ऑक्सन ही देखने को मिलने वाला है ,तो ऐसे में सभी के मन में यही बात चल रही है की क्या 3 रिटेन प्लेयर देखने को मिलने वाले है या 4 तो अब 5 प्लेयर रिटेन के बारे में मान लेते है की सभी टीमें 5 प्लेयर को रिटेन कर सकती है
IPL 2025 को लेकर KKR ने जारी की रिटेंशन लिस्ट
चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते है की KKR की टीम की तरफ से वो 5 प्लेयर कौन है जो हमे रिटेन होते हुए दिखने वाले है क्योकि KKR की टीम ऐसी टीम है जिसमे सभी प्लेयर्स एक से बडके के एक है तो ऐसे में KKR की टीम उन सभी को रिटेन नही कर सकती है तो ऐसे में अब उन 5 खिलाडियों की बात करे तो कुछ इस तरह से है
इसे भी पड़े : IPL 2025 Update: 1st ट्रेड विंडो सुरु जिसमे KL राहुल RCB में ड्राफ्ट
IPL 2025 में KKR की टीम इन 5 प्लेयर को रिटेन करेगी :
01. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है श्रेयस अय्यर का और इनका होना भी जरुरी है क्योकि पिछले आईपीएल में इनकी कप्तानी पर KKR की टीम आईपीएल सीजन 17 की चैम्पियन टीम भी बनी थी ,तो ऐसे में ये तो रिटेन होने ही वाले है आईपीएल 2025 में KKR की टीम से ही खेलते हुए दिखने वाले है कप्तानी भी करते हुए दिखेगे इनके 100% चांस रिटेन होने के बताये जा रहे है
इसे भी पड़े : IPL 2025: RCB और CSK की तरफ से आई बड़ी खुशखबरी
02/03 (सुनील नारायण & आंद्रे रसल)
दुसरे और तीसरे खिलाड़ी है सुनील नारायण और तीसरे खिलाड़ी है आंद्रे रसल क्योकि इन दोनों ने जिस तरह का काम KKR की टीम में इतने सालों से किया है तो इनको भी KKR की टीम रिटेन करने वाली है ,तो ऐसे में देखे तो ये तीन रिटेंशन तो पूरी तरह से कन्फर्म भी है
04. (रिंकू सिंह)
रिंकू सिंह की बात करे तो इनका हालिया फार्म तो उतना अच्छा नही है लेकिन टीम इंडिया और आईपीएल में जिस तरह का परफार्मेश रहा था उसको लेकर तो किसी को भी डाउट नही होना चाहिए तो ये भी पुरी तरह से बात साफ है की ये भी रिटेन होने वाले है ,ऐसे में देखा जाये तो ये चार प्लेयर तो रिटेन होने वाले है
05. (अन केप्ड प्लेयर)
ये चार खिलाड़ी तो रिटेन हो सकते है वही BCCI चार ही खिलाडियों को रिटेन करने का बोलती है तो ये चार ही रिटेन होते हुए दिखाई दे सकते है लेकिन वही बात करे तो 5 खिलाडियों को रिटेन की बात आती है तो ऐसे में KKR की टीम इसमें एक अन केप्ड प्लेयर को रिटेन कर सकती है जिसमे बहुत सारे नाम भी हमे इस टीम में देखने को मिलने है इसमें नाम की बात करे तो हर्षित राना ,अंक्रिस रागुवंशी ,वैभव अर्रोड़ा उसके बाद शाकिब हुसैन है जिन्हें अभी तक कोई मौके भी नही मिले है |
मै 3.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस वेबसाइट पर ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, IPL न्यूज़, WPL न्यूज़ और अन्य क्रिकेट सीरीज पर जानकारी देते है हमें क्रिकेट देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का काम कर रहे है